जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रहे टेस्ट के बीच में ही महमुदुल्लाह ने लिया टेस्ट से संन्यास
बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी महमुदुल्ला फिलहाल जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में हिस्सा ले रहे हैं। मैच का तीसरा दिन शुरु होने से पहले ही उन्होंने एक चौंकाने वाला फैसला लिया जिससे कि सभी हतप्रभ हैं। दरअसल महमुदुल्लाह ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है और उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को इस बारे में बता दिया है। तीसरे दिन आई इस खबर से खिलाड़ी और मैनेजमेंट दोनों को झटका लगा है।
BCB ऑफिशियल ने की खबर की पुष्टि
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक बड़े अधिकारी ने बीते शुक्रवार को क्रिकबज को बताया कि महमुदुल्लाह ने साफ कर दिया है कि वह अपने टेस्ट करियर को इस मैच के बाद जारी नहीं रखना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने हमें अब तक कोई बात ऑफिशियली नहीं बोली है और हमें देखना होगा कि क्या यह इमोशनल फैसला है अथवा वह सच में अब टेस्ट नहीं खेलना चाहते हैं।"
17 महीने बाद हुई थी महमुदुल्लाह की टेस्ट में वापसी
17 महीने बाद महमुदुल्लाह की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई थी और उन्होंने कोच रसेल डोमिंगो के सामने खुद को साबित करने की कोशिश भी की थी क्योंकि डोमिंगो उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने के खिलाफ थे। महमुदुल्लाह ने कहा था कि वह हर मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के लिए जरूरी मानसिक संतुलन बना पाने को कठिन भी बताया था।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली पारी में महमुदुल्लाह ने बनाया था अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली पारी में बांग्लादेश 132/6 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन आठवें नंबर पर आकर महमुदुल्लाह ने अपनी सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेली थी। उन्होंने लिटन दास (95) के साथ सातवें विकेट के लिए 138 और तस्कीन अहमद (75) के साथ नौवें विकेट के लिए 191 रन जोड़े थे। महमुदुल्लाह ने नाबाद रहते हुए 278 गेंदों का सामना किया था और 150 रन बनाए थे।
ऐसा रहा है महमुदुल्लाह का टेस्ट करियर
2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले महमुदुल्लाह ने अब तक 50 टेस्ट की 94 पारियों में 33.49 की औसत के साथ 2,914 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 43 विकेट हासिल किए हैं जिसमें एक बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। 110 रन देकर आठ विकेट लेना उनका मैच में सर्वश्रेष्ठ रहा है।