Page Loader
दूसरे टी-20 में UAE को हराकर बांग्लादेश ने जीती सीरीज, बने ये रिकॉर्ड्स
मेहदी हसन ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

दूसरे टी-20 में UAE को हराकर बांग्लादेश ने जीती सीरीज, बने ये रिकॉर्ड्स

Sep 27, 2022
11:07 pm

क्या है खबर?

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टी-20 मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 32 रनों से हराकर सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए मेहदी हसन मिराज की 46 रनों की पारी की मदद से 169/5 का स्कोर बनाया। जवाब में UAE पूरे ओवर खेलकर 137/5 का स्कोर ही बना सकी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

आसानी से जीती बांग्लादेश

पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 27 के स्कोर पर सब्बीर रहमान के रूप में पहला विकेट खो दिया। बांग्लादेशी टीम ने पॉवरप्ले के बाद एक विकेट खोकर 48 रन बनाए। मेहदी हसन (46), मोसादेक हुसैन (27) और लिटन दास (25) ने उपयोगी योगदान देकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में UAE ने 29 तक अपने चार विकेट गंवा दिए। फिर कप्तान सी रिजवान (51*) और बेसिल हमीद (42) ने संघर्ष किया लेकिन जीत नहीं दिला सके।

मेहदी हसन

मेहदी हसन ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर

बांग्लादेश से पारी की शुरुआत करने आए मेहदी हसन अच्छे रंग में नजर आए। उन्होंने 37 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 46 रन बनाए। यह उनके अब तक के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वोच्च स्कोर बन गया है। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए लिटन के साथ मिलकर 41 रनों की साझेदारी की। उनके अब 16 मैचों में 121.01 की स्ट्राइक रेट से 190 रन हो गए हैं।

रिजवान

कप्तान रिजवान ने लगाया पहला अर्धशतक

UAE क्रिकेट टीम के कप्तान रिजवान ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक 35 गेंदों में पूरा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 36 गेंदों दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। इस बीच उन्होंने हमीद के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। हमीद ने 40 गेंदों में 42 रन बनाकर अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया है।

2022

बांग्लादेश ने इस साल जीता अपना चौथा मैच

टी-20 विश्व कप 2022 से पहले बांग्लादेश की टीम के लिए यह सीरीज मनोबल बढ़ाने का काम करेगी। बता दें पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप के बाद से अब बांग्लादेश ने पहली बार लगातार दो टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। यह इस साल टी-20 में बांग्लादेश की सिर्फ चौथी जीत है। दूसरी तरफ UAE ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला अपना लगातार छठा टी-20 मैच गंवाया है।