बांग्लादेश ने तीसरे वनडे में आयरलैंड को हराकर 2-0 से जीती सीरीज, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे में आयरलैंड क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराकर सीरीज को 2-0 से जीत लिया है।
तीसरे वनडे में हसन महमूद की घातक गेंदबाजी (5/32) के सामने आयरिश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28.1 ओवर में 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
जवाब में मेजबान टीम ने लिटन दास के अर्धशतक (50*) की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
बांग्लादेश ने दर्ज की आसान जीत
आयरलैंड ने 22 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए। खराब शुरुआत के बाद भी आयरिश टीम नहीं सम्भली और उनके विकेटों का पतझड़ सा लग गया। मध्यक्रम में लोरकन टकर (28) और कर्टिस कैम्फर (36) ने कुछ संघर्ष किया।
आयरलैंड के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जवाब में छोटे से लक्ष्य को बांग्लादेश ने तमीम इकबाल (41*) और लिटन (50*) की पारियों की मदद से 14वें ओवर में हासिल कर लिया।
अर्धशतक
लिटन ने लगाया अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए लिटन ने अपने वनडे करियर का नौवां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 38 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। उनके अब 66 मैचों में 34.41 की औसत से 2,065 रन हो गए हैं।
अपनी पारी के दौरान उन्होंने तमीम के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी की। सलामी बल्लेबाज तमीम ने 41 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए।
हसन महमूद
हसन महमूद ने पहली बार लिए 5 विकेट
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने अपने 8.1 ओवर में 32 रन देते हुए 5 विकेट लिए। इस बीच उनका इकॉनमी 3.90 रहा।
उन्होंने पहली बार वनडे क्रिकेट में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
23 वर्षीय हसन ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2021 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 8 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वह 13 विकेट ले चुके हैं।
इतिहास
बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने किया ये कारनामा
बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने मैच में नया कारनामा कर दिखाया।
ये पहला मौका है जब वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने मिलकर सभी 10 विकेट झटके हैं।
हसन के अलावा तस्कीन ने 3 विकेट और इबादत हुसैन के 2 विकेट अपने नाम किए।
स्पिन गेंदबाजों में नसुम अहमद ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 11 रन दिए। मेहदी हसन को सिर्फ 1 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला।
लेखा-जोखा
बांग्लादेश ने 2-0 से जीती सीरीज
बांग्लादेश ने वनडे सीरीज 2-0 से जीत ली है। इससे पहले सीरीज के पहले वनडे में मेजबान टीम ने 183 रन से जोरदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था।
यह बांग्लादेश की आयरलैंड टीम के खिलाफ नौवीं जीत है। वनडे प्रारूप में आयरिश टीम सिर्फ 2 मैच में ही बांग्लादेश को हरा सकी है। दोनों टीमों के बीच हुए 2 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।