
बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: हसन महमूद ने वनडे क्रिकेट में पहली बार झटके 5 विकेट
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने शानदार गेंदबाजी की है।
उन्होंने 8.1 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 32 रन देकर 5 विकेट लिए। उनका इकॉनमी 3.90 का था।
उनकी इस शानदार गेंदबाजी के कारण ही आयरलैंड की टीम 28.1 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई। तस्कीन अहमद को मैच में 3 विकेट मिले।
आकड़े
कैसा रहा है हसन महमूद का वनडे करियर?
हसन ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2021 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 8 वनडे मैच खेले हैं और 13 विकेट ले चुके हैं।
उन्होंने पहली बार वनडे क्रिकेट में 5 विकेट लिए हैं। वनडे में हसन का इकॉनमी 5.65 का रहा है। उन्होंने 22.15 की औसत से गेंदबाजी की है और उनका स्ट्राइक रेट 23.69 का है।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/32 का रहा है। उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 288 रन बनाए हैं।
इतिहास
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने रचा इतिहास
बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने मैच में इतिहास रचा। ये पहला मौका है जब वनडे क्रिकेट में तेज गेंदबाजों ने मिलकर सभी 10 विकेट झटके हैं।
मैच में हसन के अलावा तस्कीन ने 24 रन देकर 3 विकेट और इबादत हुसैन ने 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
स्पिन गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला। नासुम अहमद ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 11 रन दिए। मेहदी हसन को सिर्फ 1 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला।
करियर
टी-20 क्रिकेट में हसन का प्रदर्शन
हसन ने बांग्लादेश के लिए टी-20 क्रिकेट में 13 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 23.31 की औसत से 16 विकेट लिए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/47 का रहा है। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7.46 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो हसन को 15 मुकाबले खेलने का मौका मिला है।
इस दौरान उन्होंने 30.11 की औसत से 44 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/21 का रहा है।
सीरीज
सीरीज में 1-0 से आगे है बांग्लादेश
बांग्लादेश आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में 1-0 से आगे है। पहले मैच में बांग्लादेश को जीत मिली थी। दूसरा मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाया था।
तीसरे मैच में आयरलैंड पहले बल्लेबाजी करने आई। पूरी टीम 28.1 ओवर में सिर्फ 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
कर्टिस कैम्फर ने आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके लगाए।
उनके अलावा कोई भी आयरलैंड का बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया।