62 रनों पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश ने जीता अंतिम टी-20; मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
अंतिम टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 60 रनों से हराते हुए बांग्लादेश ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने मोहम्मद नईम (23) की बदौलत 122/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 62 रनों के स्कोर पर सिमट गई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह बांग्लादेश ने जीता अंतिम मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पहले 10 ओवर्स में 60/3 का स्कोर खड़ा किया था। अंतिम 10 ओवर्स में निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण बांग्लादेश 122 रन ही बना सकी। स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने नौवें ओवर तक 48/4 का स्कोर बनाया था। शाकिब अल हसन (9/4) की घातक गेंदबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया 62 के स्कोर पर सिमट गया। शाकिब ने एक मेडन ओवर भी फेंका था।
टी-20 में अपने न्यूनतम स्कोर पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया
62 के स्कोर पर ढेर होने वाली ऑस्ट्रेलिया का टी-20 में यह न्यूनतम स्कोर हो गया है। इससे पहले 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ वे 79 के स्कोर पर सिमटे थे। टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया पांच बार 100 से कम के स्कोर पर ढेर हो चुकी है। बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम छह विकेट 14 रनों के भीतर गंवा दिए। ऐसा पहली बार हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया 14 ओवर्स भी नहीं खेल सकी है।
शाकिब के नाम हुई यह बड़ी उपलब्धि
मैच में चार विकेट लेने के साथ ही शाकिब (102) ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले केवल दूसरे गेंदबाज और पहले स्पिन गेंदबाज बने हैं। शाकिब (1,718) के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,500 से अधिक रन दर्ज हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह 1,000 या उससे अधिक रन बनाने और 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी बने हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश ने जीती पहली सीरीज
बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीती है। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार छह सीरीज जीती थीं। टी-20 फॉर्मेट में दोनों देशों के बीच यह पहली द्विपक्षीय सीरीज थी।
ऑस्ट्रेलिया ने गंवाई लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज
पिछले एक साल में ऑस्ट्रेलिया टी-20 फॉर्मेट में पांच द्विपक्षीय सीरीज गंवा चुका है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1-2, भारत के खिलाफ 1-2, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-3, वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-4 और अब बांग्लादेश के खिलाफ 4-1 से हार झेली है। अगस्त 2020 से खेले 21 में से केवल छह मैचों में ही उन्हें जीत मिली है। गौरतलब है कि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कई टॉप खिलाड़ी टीम से दूर रहे हैं।