Page Loader
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान: दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेशी टीम घोषित, नईम को मिला पहली बार बुलावा
बांग्लादेश क्रिकेट टीम

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान: दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेशी टीम घोषित, नईम को मिला पहली बार बुलावा

लेखन Neeraj Pandey
Dec 01, 2021
09:01 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद अब बांग्लादेशी टीम दूसरे टेस्ट में वापसी करने की कोशिश में है। दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम की घोषणा भी कर दी है। पहले टेस्ट के लिए घोषित की गई टीम से किसी को बाहर नहीं किया गया है, लेकिन इसमें तस्कीन अहमद की वापसी हुई है। इसके अलावा मोहम्मद नईम शेख को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है।

टीम

दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम

मोमिनुल हक (कप्तान), शादमान इस्लाम, सैफ हसन, नजमुल होसैन सांतो, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, नुरुस हसन सोहन, मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद नईम शेख, तइजुल इस्लाम, एबादत होसैन चौधरी, अबु जाएद चौधरी राही, नईम हसन, खालेद अहमद, शोहिदुल इस्लाम, यासिर अली राब्बी, महमुदुल हसन जॉय, रेजाउर रहमान और तस्कीन अहमद।

पहला टेस्ट

पहले टेस्ट के लिए फिट नहीं हो सके थे शाकिब

टी-20 विश्व कप के दौरान चोटिल होने वाले शाकिब को पहले टेस्ट के लिए भी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह मैच के लिए फिट नहीं हो सके थे। अब दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें फिट घोषित किया गया है। इसी प्रकार पाकिस्तान के ही खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान चोटिल होने वाले तस्कीन भी पहला टेस्ट मिस करने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए फिट हो गए हैं।

परिणाम

आठ विकेट से पाकिस्तान ने जीता था पहला टेस्ट

मुशफिकुर रहीम (91) और लिटन दास (114) की बदौलत बांग्लादेश ने पहली पारी में 330 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने 146 रन जोड़े लेकिन तैजुल इस्लाम की दमदार गेंदबाजी (7/116) ने मेहमान टीम को 286 रनों पर समेट दिया। वहीं शाहीन अफरीदी की घातक गेंदबाजी (5/32) के सामने दूसरी पारी में बांग्लादेश 157 पर ही ढेर हो गई। 202 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाजों की शतकीय साझेदारी के दम पर हासिल किया।

जानकारी

नईम ने खेले हैं केवल छह फर्स्ट-क्लास मैच

22 साल के नईम ने अब तक केवल छह फर्स्ट-क्लास मैच ही खेले हैं। 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके नईम का फर्स्ट-क्लास औसत मात्र 16.63 का है। हालांकि, टी-20 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।