Page Loader
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान, नजमुल हुसैन शांतो बाहर 
नजमुल हुसैन शांतो टी-20 टीम से बाहर हो गए हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान, नजमुल हुसैन शांतो बाहर 

Jul 04, 2025
09:39 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं। नजमुल हुसैन शांतो को टीम से बाहर कर दिया गया है। शांतो टी-20 क्रिकेट में अच्छे फॉर्म में नहीं थे। उनके अलावा सौम्य सरकार, हसन महमूद, तनवीर इस्लाम, नाहिद राना और खालिद अहमद को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। चयन में फॉर्म और संयोजन को प्राथमिकता दी गई है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

शांतो के बल्ले से नहीं निकल रहे थे रन 

साल 2024 के टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों शांतो ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। उन्होंने 21 मैचों में सिर्फ 18.84 की औसत से 358 रन बनाए, जिसमें केवल 1 अर्धशतक शामिल था। उनकी स्ट्राइक रेट महज 102.57 की थी। 2023 में उन्होंने 10 पारियों में 119.78 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए थे। इस साल की शुरुआत में उन्होंने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी और अब उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया है।

बदलाव

टीम में हुए ये बड़े बदलाव

लगभग एक साल बाद सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नैम की टी-20 टीम में वापसी हुई है। वह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके साथ तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और नसुम अहमद की भी टीम में वापसी हुई है। दूसरी ओर खराब फॉर्म में चल रहे सरकार, महमूद, तनवीर, नाहिद और खालिद अहमद को टीम से बाहर कर दिया गया है। चयनकर्ताओं ने फॉर्म और अनुभव को ध्यान में रखते हुए टीम में ये बदलाव किए हैं।

टीम

ऐसी है बांग्लादेश की टीम 

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है बांग्लादेश की टीम: लिटन दास (कप्तान), तनजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नैम शेख, तौहीद हृदयो, जाकिर अली अनिक, शमीम हुसैन पाटवारी, मेहदी हसन मिराज, ऋषद हुसैन, शाक महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तनजीम हसन साकिब और मोहम्मद सैफुद्दीन। दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज 10 जुलाई से 16 जुलाई के बीच श्रीलंका में ही खेली जाएगी।