
दूसरा टेस्ट: बांग्लादेश दूसरी पारी में 231 पर सिमटी, भारत को दिया 145 रनों का लक्ष्य
क्या है खबर?
ढाका में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट 231 खोकर रन बनाए हैं और भारत के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा है।
बांग्लादेश से दूसरी पारी में लिटन दास (73) और जाकिर हसन (51) ने शानदार अर्धशतक लगाए।
भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
आइए बांग्लादेश की पारी पर एक नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
बांग्लादेश की शुरुआत रही खराब
बांग्लादेश ने 26 के स्कोर तक नजमुल हुसैन (5) और मोमिनुल हक (5) के विकेट गंवा दिए।
खराब शुरुआत के बाद शाकिब अल हसन भी 13 रन बनाकर आउट हो गए।
मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए मुशफिकुर रहीम दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और 9 रन बनाकर आउट हो गए। रहीम का इस सीरीज में निराशजनक प्रदर्शन जारी रहा।
बांग्लादेश ने 70 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए।
जाकिर हसन
जाकिर हसन ने लगाया अर्धशतक
एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन पारी की शुरुआत करने आए जाकिर हसन ने दूसरे छोर से टिककर खेलना जारी रखा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया।
सीरीज के पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले जाकिर ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए मेहनत करने पर मजबूर किया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जाकिर पांच चौकों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें उमेश यादव ने आउट किया।
लिटन दास
लिटन दास ने खेली उम्दा पारी
मध्यक्रम के बल्लेबाज लिटन दास ने अपने टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक लगाया। जब भारतीय गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों के विकेट ले रहे थे, उस दौरान दास ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की।
उन्होंने नुरुल हसन के साथ 46 और तस्कीन अहमद के साथ 64 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।
अच्छी लय में नजर आ रहे दास 73 रन बनाकर आठवें विकेट के रूप में आउट हुए।
गेंदबाजी
अक्षर ने लिए सर्वाधिक तीन विकेट
बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने उम्दा गेंदबाजी की और 68 रन देकर तीन विकेट लिए।
रविचंद्रन अश्विन ने 22 ओवर गेंदबाजी की और 66 रन देकर दो विकेट लिए।
मोहम्मद सिराज ने 11 ओवर गेंदबाजी की और 41 रन देकर दो सफलताएं हासिल की।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 17 रन देकर एक विकेट लिया।
अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने एक विकेट अपने नाम किया।