Page Loader
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, तस्कीन की हुई वापसी
5 जुलाई से शुरू होगी वनडे सीरीज (तस्वीर: ट्विटर/@BCBtigers)

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, तस्कीन की हुई वापसी

Jun 17, 2023
03:18 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 जुलाई से शुरू होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में अफीफ हुसैन और मोहम्मद नईम को शामिल किया है। तस्कीन अहमद आयरलैंड के खिलाफ वनडे के दौरान चोटिल होने के बाद टीम में वापस लौटे हैं। तस्कीन ने हाल में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। इस दौरान उन्होंने 4 विकेट भी चटकाए।

टीम

मुख्य चयनकर्ता ने कही ये बात

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदीन ने क्रिकबज से कहा, "एशिया कप से पहले यह आखिरी सीरीज है और हम कुछ खिलाड़ियों को आजमाना चाहते हैं और यही कारण है कि हमने मोहम्मद नईम और आफिफ हुसैन को चुना है।" बांग्लादेश टीम: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, तौहीद हरिदॉय, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्किन अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, अफीफ हुसैन और मोहम्मद नईम।

जानकारी

वनडे सीरीज का शेड्यूल

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पहला वनडे मैच 5 जुलाई को, दूसरा वनडे 8 जुलाई को और आखिरी एकदिवसीय मैच 11 जुलाई को खेला जाएगा। सभी मुकाबले जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम में खेले जाएंगे। इसके बाद 14 जुलाई से टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज शुरू होगी।