लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान बने रहेंगे बाबर आजम- PCB चीफ एक्सीक्यूटिव
पिछले साल अक्टूबर में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बाबर आजम को टी-20 टीम की कमान सौंपी थीऔर कप्तानी में उनका डेब्यू कराया था। इस साल मई में वनडे और अब नवंबर में टेस्ट टीम की कप्तानी हासिल करके बाबर पाकिस्तान के तीनो फॉर्मेट के कप्तान बन गए हैं। PCB के चीफ एक्सीक्यूटिव वसीम खान का कहना है कि उन्होंने लंबे समय के लिए बाबर को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया है।
जब तक मैं और एहसान रहेंगे तब तक कप्तान बने रहेंगे बाबर- वसीम
एक इंटरव्यू के दौरान वसीम ने कहा कि वह भरोसा दिला सकते हैं कि जब तक वह और एहसान मनी PCB में हैं, तब तक बाबर कप्तान बने रहेंगे। उन्होंने आगे कहा, "हमने उन्हें कप्तान बनाया है क्योंकि वह हमारे बेस्ट बल्लेबाज, युवा और दिमागी तौर पर काफी मजबूत हैं। वह स्वयं तीनों फॉर्मेट में जिम्मेदारी लेना चाहते थे।" वसीम ने बताया कि टेस्ट कप्तानी देने से पहले एहसान ने बाबर से बात की थी।
टेस्ट में पाकिस्तान के 33वें कप्तान हैं बाबर
431 टेस्ट खेल चुकी पाकिस्तानी टीम के बाबर 33वें कप्तान हैं। अब तक केवल मिस्बाह उल हक ही 50 या उससे अधिक टेस्ट में पाकिस्तान की कप्तानी कर सके हैं। 33 में से 15 कप्तान ऐसे रहे हैं जो 10 से भी कम टेस्ट में ही पाकिस्तान की कप्तानी कर सके हैं। वनडे में बाबर पाकिस्तान के 30वें और टी-20 मं आठवें कप्तान हैं। वनडे में केवल दो लोग 100 या उससे अधिक मैचों में कप्तान कर सके हैं।
बाबर को टेस्ट कप्तान के रूप में तैयार करने का सही समय आ गया था- वसीम
पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार होते रहे बदलावों के बारे में याद दिलाने पर वसीम ने कहा कि बाबर उनके बेस्ट बल्लेबाज हैं और उनका भविष्य देखते हुए ही उन्हें कप्तान बनाया गया है। उन्होंने कहा, "जब हमें महसूस हुआ कि अजहर अली अपना बेस्ट दे चुके हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि बाबर को टेस्ट कप्तान के रूप में तैयार किया जाए। बाबर दिन प्रतिदिन बेहतर होते जा रहे हैं।"
बाबर पर महिला ने लगाए यौन शोषण के आरोप
बीते रविवार को बाबर पर एक महिला ने बड़े आरोप लगाए थे और कहा था कि वह 10 साल से उसका यौन शोषण करते आ रहे हैं। महिला ने कहा था कि वह और बाबर 2010 से एक-दूसरे के साथ हैं और बाबर ने उससे शादी का वादा भी किया था। आरोप लगाते हुए महिला ने यहां तक कहा कि बाबर ने उन्हें घर से भी भगा लिया था। फिलहाल बाबर ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।