बाबर आजम बनाम विराट कोहली: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसे हैं दोनों बल्लेबाजों के आंकड़े?
टी-20 विश्व कप 2024 के 19वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से 9 जून को होगा। पाकिस्तान को अपने पिछले मैच में मेजबान अमेरिका क्रिकेट टीम के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए अगला मैच अहम होने वाला है। नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच में बाबर आजम और विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजरें रहने वाली हैं। दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं बाबर
बाबर हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले 120 मैच की 113 पारियों में 14 बार नाबाद रहते हुए 4,067 रन बनाए हैं। उनकी औसत 41.08 की रही है और उन्होंने 130.15 की स्ट्राइक रेट से अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में बल्लेबाजी की है। उनके बल्ले से 3 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा है।
दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली भारत की ओर से सर्वाधिक और बाबर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 118 मैच में 51.11 की औसत और 137.95 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,038 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 122* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 37 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वह अब तक के करियर में 361 चौके और 117 छक्के लगा चुके हैं।
एक-दूसरे की टीमों के खिलाफ प्रदर्शन
कोहली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 81.33 की औसत और 123.85 की शानदार स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने नाबाद 82 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 5 अर्धशतक लगाए हैं। बाबर ने भारतीय टीम के विरुद्ध सिर्फ 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें 30.66 की औसत और 127.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 92 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है।
टी-20 विश्व कप में दोनों बल्लेबाजों के आंकड़े
कोहली टी-20 विश्व कप के इतिहास में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 28 मैचों की 26 पारियों में 76.13 की औसत और 130.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,142 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 14 अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 विश्व कप में बाबर ने 14 मैचों में 36.23 की औसत और 113.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 471 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।
मौजूदा संस्करण में प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप के मौजूदा संस्करण में बाबर ने अपने पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ 43 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। कोहली ने आयरलैंड के विरुद्ध सिर्फ 1 रन बनाया था।