जन्मदिन विशेष: बाबर आजम के रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम रविवार (15 अक्टूबर) को 29 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1994 में लाहौर में हुआ था। बाबर इस समय पाकिस्तानी टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज हो। खेल के किसी भी प्रारूप में वह अपनी टीम के बल्लेबाजी क्रम की धुरी हैं। यही कारण है कि उनके प्रदर्शन पर पाकिस्तानी टीम काफी निर्भर करती है। उन्होंने अपने करियर में कुछ रिकॉर्ड्स बनाए हैं, आइए उन पर एक नजर डालते हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं बाबर
बाबर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 97 पारियों में ये आंकड़ा छूआ था। बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 101 पारियों में 5,000 रन पूरे किए हुए हैं। इसके अलावा बाबर दूसरे सबसे तेज 4,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 82 पारियों में ये आंकड़ा छूआ था। उनसे बेहतर सिर्फ अमला (81 पारी) हैं।
वनडे शतकों में ये रिकॉर्ड बना चुके हैं बाबर
बाबर वनडे क्रिकेट में 2 बार लगातार 3 शतक लगा चुके हैं। वह ऐसा कारनामा करने वाले विश्व के इकलौते खिलाड़ी हैं। बाबर ने अपने अब तक के वनडे करियर में 111 मैचों में 19 शतक की मदद से 5,474 रन बनाए हैं। वह पाकिस्तान की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। 50 ओवर प्रारूप में पाकिस्तान की टीम में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सईद अनवर (20) ने लगाए हुए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले पाकिस्तानी हैं बाबर
बाबर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 104 मैचों में 41.48 की औसत और 128.40 की स्ट्राइक रेट से 3,485 रन बनाए हैं। वह विश्व में चौथे और पाकिस्तान से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 3 शतक भी लगाए हैं, जो संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम मैचों में 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 54 मैचों में ये आंकड़ा छूआ था।
बाबर के टेस्ट करियर पर एक नजर
बाबर ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 49 मैचों में 47.74 की औसत से 3,772 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 9 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं। इस प्रारूप में वह कोई दोहरा शतक नहीं लगा सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 196 रन है। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के शुरुआती 2 चक्रों में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन बना चुके हैं बाबर
बाबर ने पिछले साल अक्टूबर में टी-20 प्रारूप में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 11,000 रन पूरे किए थे। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज एशियाई खिलाड़ी बने थे। उन्होंने करियर की 251वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था। ऐसा कर उन्होंने विराट कोहली के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा था, जिन्होंने इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए 261 पारियों का सहारा लिया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
बाबर विश्व में सबसे ज्यादा 3 बार ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुने जाने वाले पुरुष खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान में उनके अलावा आसिफ अली, फखर जमान और मोहम्मद रिजवान 1-1 बार ये मासिक सम्मान हासिल कर चुके हैं।