'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामांकित हुए बाबर, आंकड़ों में जानिए वनडे और टी-20 करियर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को अप्रैल महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड के लिए नामांकित किया है। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बाबर ने वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली की बादशाहत को खत्म करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया था। उनके हाल ही के वनडे और टी-20 प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
बाबर का वनडे और टी-20 करियर
बाबर ने वनडे करियर की 78 पारियों में 56.83 के औसत से 3,808 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 125* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 17 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ 52 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में बाबर ने 47.32 की उम्दा औसत से 2,035 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 18 अर्धशतक भी लगाए हैं। टी-20 क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 122 रन रहा है।
अप्रैल में वनडे और टी-20 में खूब चला बाबर का बल्ला
बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे खेले, जिसमें 104 की स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए। उस सीरीज में उन्होंने 103, 31 और 94 के स्कोर किए थे। प्रोटियाज टीम के खिलाफ ही चार मैचों की टी-20 सीरीज में, बाबर ने 14, 50, 122 और 24 के स्कोर किए थे। फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 2, 42, 51, और 0 के स्कोर किए। कुल मिलाकर, उन्होंने आठ टी-20 में 126.55 के स्ट्राइक रेट और 43.75 की औसत से 305 रन बनाए।
वनडे में बाबर के रिकॉर्ड
बाबर वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए 15वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विशेष रूप से, वह 50 से अधिक औसत (न्यूनतम 2,000 से अधिक रन) के साथ एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह पाकिस्तान की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। बाबर ने 68 पारियों में 3000 रनों का आंकड़ा पार किया था। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने थे।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर की उपलब्धियां
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर ने सबसे तेज 2,000 रन (52 पारियों) बनाए हैं। उन्होंने पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ विराट कोहली (56 पारी) का रिकॉर्ड तोड़कर यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा वह 1,000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर, पाकिस्तान के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह 2,000 से अधिक रन के साथ केवल तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।
वनडे और टी-20 में टॉप रैंकिंग के बल्लेबाज हैं बाबर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के कारण ही बाबर, वनडे रैंकिंग में विराट कोहली को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच गए थे। ICC वनडे रैंकिंग में उनके अब 865 रेटिंग अंक हो गए हैं। बाबर शीर्ष वनडे रैंकिंग हासिल करने वाले सिर्फ चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले जहीर अब्बास (1983-84), जावेद मियांदाद (1988-89) और मोहम्मद यूसुफ (2003) वनडे में शीर्ष स्थान हासिल कर चुके हैं। वह टी-20 रैंकिंग में तीसरे पायदान पर हैं।