बाबर आजम का कप्तान के तौर पर कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने सभी प्रारूपों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।
पाकिस्तान को विश्व कप के 9 लीग मैचों से 5 में हार मिली थी और टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी।
हालांकि, बाबर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक बल्लेबाज के रूप में खेलते रहेंगे।
आइए उनकी कप्तानी के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
विश्व कप
विश्व कप 2023 में कैसा रहा बाबर का प्रदर्शन?
विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम को पहले 2 मैच में जीत मिली थी। हालांकि, इसके बाद टीम अगले 7 मैच में से 5 हार गई और तालिका में 5वें स्थान पर रही।
बाबर का प्रदर्शन विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा और उनके बल्ले से सिर्फ 320 रन निकले।
इस दौरान उनकी औसत 40 की रही और उन्होंने 82.90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने नए कप्तान को समर्थन देने की बात कही है।
कप्तान
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान हैं बाबर
बाबर ने 71 टी-20 क्रिकेट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी की है। 42 मैच में टीम को जीत और 23 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
वह टी-20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। केवल इंग्लैंड के इयोन मोर्गन (44) ने इस प्रारूप में उनसे अधिक जीत दर्ज की है।
बाबर इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी और अफगानिस्तान के असगर अफगान के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
रन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान के रूप में दूसरे सबसे अधिक रन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कप्तान के रूप में बाबर के 2,195 रन हैं। ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (2,236) के बाद वह दूसरे स्थान पर है।
उन्होंने इस दौरान 37.84 की औसत और 129.49 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
बाबर के नाम इस प्रारूप में कप्तान के रूप में सर्वाधिक शतक (3) हैं। उन्होंने 23 बार 50+ का स्कोर बनाया है। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी कप्तान के लिए सबसे अधिक हैं।
जीत
वनडे क्रिकेट में 26 मुकाबलों में मिली है जीत
बाबर ने 43 वनडे मैचों में पाकिस्तान का नेतृत्व किया है और 26 में टीम को जीत और 15 में उन्हें हार मिली है।
इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 17 अर्द्धशतक की मदद से 2,370 रन बनाए हैं। उन्होंने 60.76 की शानदार औसत से ये रन बनाए हैं।
कम से कम 2,000 रन बनाने वाले कप्तानों में भारत के विराट कोहली (72.65) और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (63.94) के बाद वह तीसरे स्थान पर है।
टेस्ट
बाबर ने 20 टेस्ट में की पाकिस्तान की कप्तानी
बाबर ने 20 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान टीम का नेतृत्व किया है और उन्हें 10 मैच में जीत और 6 मुकाबलों में मिली है।
उन्होंने 50.79 की शानदार औसत से टीम का नेतृत्व करते हुए 1,727 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 11 अर्द्धशतक लगाए हैं।
साल 2022 में 9 टेस्ट मैचों में उनके 1,184 रन थे। 1 कैलेंडर वर्ष में पाकिस्तान के कप्तान द्वारा यह सबसे अधिक है। पिछले साल उनका औसत 69.64 था।
कप्तानी
ये खिलाड़ी बनाए गए पाकिस्तान के कप्तान
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टी-20 क्रिकेट में टीम का कप्तान बनाया गया है। टेस्ट क्रिकेट में टीम की कमान शान मसूद संभालने वाले हैं।
वनडे क्रिकेट में अभी किसी भी खिलाड़ी को कप्तान नहीं बनाया गया है। आने वाले लगभग 1 साल पाकिस्तान क्रिकेट कोई वनडे मुकबला नहीं खेलने वाली है।
इसी कारण यह फैसला लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद रिजवान वनडे के कप्तान बन सकते हैं।