बाबर आजम एशिया कप और विश्व कप में गेंदबाजों के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा
क्या है खबर?
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कोलंबो में अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में शानदार अर्धशतक जमाया।
दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने स्पिन अनुकूल ट्रैक पर अपने बल्लेबाजी कौशल का अद्भुत नमूना पेश किया। उन्होंने 86 गेंदों में 60 रन की पारी खेली।
इस स्टार बल्लेबाज ने पिछले मैच में भी अर्धशतक (53) बनाया था। आगामी एशिया कप और वनडे विश्व कप 2023 में वह बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
रिपोर्ट
सर्वश्रेष्ठ लय में चल रहे हैं बाबर, 35 पारियों में जमाए 9 शतक और 15 अर्धशतक
दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर वनडे क्रिकेट में इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं।
पिछली 35 पारियों में ही वह 9 शतक और 15 अर्धशतक जमाकर अपनी निरंतरता का परिचय दे चुके हैं।
उनकी पिछली 35 पारियां इस प्रकार रही हैं- 69, 101*, 45, 96, 115, 31, 10, 77*, 125, 103, 31, 94, 0, 19, 158, 57, 114, 105*, 103, 77, 1, 74, 57, 91, 66, 79, 4, 49, 65, 54, 107, 1, 0, 53 और 60
रिपोर्ट
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत बाबर का, कोहली भी पीछे
बाबर की महानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वनडे प्रारूप में उनका औसत (58.44) सबसे बढ़िया है। (कम से कम 2,000 रन)
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (57.32) भी इस मामले में बाबर से पीछे हैं। विशेष रूप से, इस मामले में किसी अन्य बल्लेबाज का औसत 54 का भी नहीं है।
इमाम उल हक (51.50) इस सूची में 50 से अधिक औसत वाले एकमात्र अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।
रिपोर्ट
अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार आंकड़े
28 साल के बाबर को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ काफी पसंद है।
इस टीम के खिलाफ उन्होंने 5 मैच खेले हैं उनमें गजब की निरंतरता के साथ 224 रन बनाए हैं। आगामी एशिया कप में भी उन्हें इस लय का फायदा मिलेगा।
इस दौरान उनका औसत 44.80 का और स्ट्राइक रेट 74.66 का रहा है। 66 के उच्चतम स्कोर के साथ वह इस प्रारूप में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 अर्धशतक जमा चुके हैं।
रिपोर्ट
बाबर के वनडे करियर पर एक नजर
कप्तान बाबर ने साल 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने अब तक 103 वनडे मैचों में 12 बार नाबाद रहते हुए 58.45 की औसत और 88.82 की स्ट्राइक रेट से 5,202 रन बनाए हैं।
इस प्रारूप में उन्होंने 158 के उच्चतम स्कोर के साथ 18 शतक और 18 अर्धशतक जमाए हैं। बाबर इस प्रारूप में पाकिस्तान के 12वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।