बाबर आजम पिछली 17 टेस्ट पारियों में नहीं लगा सके एक भी अर्धशतक, जानिए निराशाजनक आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम का खराब फॉर्म जारी है। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 30 रन बनाए। बल्लेबाजी के लिए मुफीद नजर आ रही मुल्तान की पिच पर वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने अपनी पारी में 71 गेंदों का सामना किया और वह क्रिस वोक्स का शिकार बने। आइए उनके खराब दौर के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पिछली 17 पारियों में 50+ स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं बाबर
बाबर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पिछली 17 पारियों में 50 या उससे अधिक रनों का स्कोर नहीं बना सके हैं। उन्होंने इन पारियों में 361 रन बनाए हैं, जिसमें 41 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। उन्होंने दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी पिछली 50+ रन की पारी खेली थी। इसके बाद से उनके स्कोर क्रमशः 14, 24, 27, 13, 24, 39, 21, 14, 1, 41, 26, 23, 0, 22, 31, 11 और 30 रन रहे हैं।
पिछले 2 सालों में बेहद खराब रहे बाबर के आंकड़े
पिछले साल उन्होंने 9 पारियों में 22.66 की औसत से 204 रन बनाए थे। उन्होंने 2023 में कोई अर्धशतक नहीं लगाया था। इस साल अब तक उन्होंने 4 टेस्ट की 7 पारियों में 20.42 की औसत से 143 रन बनाए हैं। इस बीच 31 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। साल 2022 में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने 69.64 की औसत के साथ 1,184 रन बनाए थे। उस बीच उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा रहा है बाबर का प्रदर्शन
बाबर का इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध अब तक 8 टेस्ट की 13 पारियों में 58.27 की उम्दा औसत के साथ 641 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 136 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। अपने अब तक के टेस्ट करियर में बाबर इंग्लैंड के खिलाफ 2 पारियों में नाबाद भी रहे हैं।
शानदार चल रहा है बाबर का टेस्ट करियर
बाबर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 55 मैचों में 44.35 की औसत से 3,992 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 9 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं। इस प्रारूप में वह कोई दोहरा शतक नहीं लगा सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 196 रन है। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) के शुरुआती 2 चक्रों में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।