वनडे क्रिकेट में बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का यह बड़ा रिकॉर्ड
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। बाबर ने 306 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 107 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान बाबर ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। आइए जानते हैं क्या है वो रिकॉर्ड।
वनडे में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले कप्तान बने बाबर
बाबर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने वाले कप्तान बने हैं। उन्होंने 13 पारियों में कप्तान के रूप में अपने 1,000 वनडे रन पूरे किए हैं। इससे पहले सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने वाले कप्तान का रिकॉर्ड विराट कोहली (17 पारी) के नाम था। कप्तान के रूप में सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में एबी डिविलियर्स (18 पारी) और केन विलियमसन (20 पारी) भी मौजूद हैं।
इस साल 126 का रहा है बाबर का वनडे औसत
इस साल वनडे में बाबर का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। उन्होंने इस साल चार पारियों में 126.33 की अदभुत औसत के साथ 379 रन बनाए हैं। बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च-अप्रैल में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 57 रन बनाए थे। अगले दो मैचों में उन्होंने 114* और 105 के स्कोर बनाए थे। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने सीरीज की शुरुआत शतक लगाते हुए की है।
1,000 वनडे रन बनाने वाले आठवें पाकिस्तानी कप्तान बने बाबर
बाबर अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर्स के एलीट लिस्ट का हिस्सा बन चुके हैं। ESPNcricinfo के मुताबिक वह वनडे में 1,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले आठवें पाकिस्तानी कप्तान बने हैं। इमरान खान (3,247), मिस्बाह उल हक (3,003), इंजमाम उल हक (2,771), जावेद मियांदाद (1,886), शोएब मलिक (1,358), वसीम अकरम (1,341) और अजहर अली (1,153) वनडे में कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में हैं।
शानदार रहा है बाबर का वनडे करियर
बाबर ने अब तक खेले 87 वनडे मैचों में लगभग 60 की औसत के साथ 4,634 रन बनाए हैं। वनडे में उनका स्ट्राइक-रेट 90 से अधिक का रहा है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 17 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। घर में खेले 10 मैचों में 800 रन बनाने वाले बाबर का औसत 100 का है। 46 अवे मैचों में उन्होंने 50.30 की औसत से 1,962 रन बनाए हैं। न्यूट्रल वेन्यू पर उन्होंने 31 वनडे में 1,602 रन बनाए हैं।