Page Loader
बाबर आजम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने, विराट कोहली को पीछे छोड़ा
बाबर आजम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने (तस्वीर: एक्स/@ICC)

बाबर आजम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने, विराट कोहली को पीछे छोड़ा

Jun 06, 2024
10:07 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने टी-20 विश्व कप 2024 के 11वें मैच में अमेरिका क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच के दौरान ये उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने रनों के मामले में भारत के विराट कोहली को पीछे छोड़ा है। आइए बाबर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े

शानदार रहे हैं बाबर के आंकड़े 

बाबर ने अमेरिका के खिलाफ मैच में अपना 16वां रन बनाते ही कोहली को पीछे छोड़ा। बता दें कि कोहली ने 118 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 51.11 उम्दा औसत और 137.95 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,038 रन बनाए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सिर्फ रोहित शर्मा ही 4,000 से अधिक रन वाले बल्लेबाज हैं। गौरतलब हो कि रोहित के नाम 152 मैचों में 32.20 की औसत के साथ 4,026 रन बनाए हैं।

पारी

अपने अर्धशतक से चूके बाबर 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में पारी की शुरुआत करने आए बाबर ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने चौथे विकेट के लिए शादाब खान के साथ मिलकर 72 रन की साझेदारी की। एक छोर से टिककर बल्लेबाजी कर रहे बाबर अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 37वें अर्धशतक से चूक गए। पाकिस्तानी कप्तान 43 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए।

आंकड़े

टी-20 विश्व कप में बाबर का प्रदर्शन 

टी-20 विश्व कप में बाबर ने पहला मुकाबला साल 2021 में खेला था। वह उस समय भी टीम के कप्तान थे। अब तक इस खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में 14 मैच खेले हैं। इसकी 14 पारियों में उन्होंने 36.23 की औसत से 471 रन बनाए हैं। बाबर ने टी-20 विश्व कप में 113.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़े हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रन रहा है।

आंकड़े

शानदार रहा है बाबर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर 

बाबर ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2016 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक खेले 120 मैच की 113 पारियों में 14 बार नाबाद रहते हुए 4,067 रन बनाए हैं। उनकी औसत 41.08 की रही है और उन्होंने 130.15 की स्ट्राइक रेट से अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में बल्लेबाजी की है। उनके बल्ले से 3 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा है।