बाबर आजम टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, जानिए उनके आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। वह इस प्रारूप में सबसे तेज 10,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी के लिए खेलते हुए उन्होंने यह कारनामा किया है। वह PSL में 3,000 रन बनाने वाले भी पहले बल्लेबाज बने हैं। बाबर अभी कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बाबर ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड
बाबर ने 10,000 टी-20 रन 281 मैच की 271 पारियों में पूरे किए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने 285 मुकाबलों में यह कारनामा किया था। तीसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली हैं, जिन्होंने 299 पारियों में 10,000 रन पूरे किए थे। बाबर ने अब तक 10 शतक और 83 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा है।
10,000 रन पूरे करने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज
बाबर 10,000 टी-20 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले ये कारनामा दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक (13,106) ने किया था। बाबर टी-20 में सबसे ज्यादा शतक के मामले में गेल (22) के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने 43 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। 1,000 से ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में उनकी औसत सबसे ज्यादा है। वह दुनिया में 10,000 टी-20 रन बनाने वाले 13वें बल्लेबाज हैं।
PSL में 3,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
बाबर ने PSL में 3,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उनके अलावा PSL में कोई और बल्लेबाज अभी 2,500 रन भी नहीं बना पाया है। बाबर ने पाकिस्तान की इस लीग में 30 बार 50+ का स्कोर बनाया है। वह सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। यह खिलाड़ी 2017 से 2022 तक कराची किंग्स के लिए खेला था। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा (2,398) रन भी बनाए हैं।
कैसा रहा है बाबर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
टी-20 अंतरराष्ट्री क्रिकेट की बात करें तो बाबर ने 41.55 की औसत से 109 मैच में 3,698 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 129.12 की रही है। इस प्रारूप में बाबर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ कोहली (4,037) और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (3,974) हैं। PSL 2024 के पहले मैच में ही बाबर ने अर्धशतक लगाया था।