क्रिस गेल के बाद 10 टी-20 शतक वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने बाबर आजम, जानिए आंकड़े
इस समय खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग (LPL) में बाबर आजम ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए गॉल टाइटंस के खिलाफ शानदार शतक (104) लगाया। यह उनके टी-20 करियर का 10वां शतक है और वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 10 शतक जड़ने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रही बाबर की पारी
जीत के लिए मिले 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर ने पथुम निसांका के साथ मिलकर पॉवरप्ले में 63 रन जोड़ डाले। इस सलामी जोड़ी ने 111 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बाबर ने अपना 100 पूरा किया। वह 59 गेंदों में 104 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए।
गेल के बाद 10 टी-20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने बाबर
बाबर अब वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के बाद टी-20 क्रिकेट में 10 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि गेल ने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 22 शतक लगाए हुए हैं। माइकल क्लिंगर, डेविड वार्नर, विराट कोहली और आरोन फिंच ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अब तक 8-8 शतक लगाए हुए हैं और वह इस सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
LPL 2023 में फिलहाल बाबर सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज
LPL 2023 में बाबर फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 4 मैचों में 52.75 की औसत और 147.55 की स्ट्राइक रेट से 211 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 1 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं।
शानदार रहा है बाबर का टी-20 करियर
पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने 2012 में अपना पहला टी-20 मैच खेला था। अपने एक दशक से लम्बे टी-20 करियर में उन्होंने अब तक 264 मैचों में 44.18 की औसत और 129.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 9,412 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 10 शतक के अलावा 77 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह शोएब मलिक (12,528 ) के बाद पाकिस्तान की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
बाबर के शतक की मदद से कोलंबो स्ट्राइकर्स ने 7 विकेट से दर्ज की जीत
LPL 2023 के 10वें मैच में गॉल टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलंबो स्ट्राइकर्स से बाबर के शतक के अलावा निसंका ने अर्धशतक (54) लगाया। कोलंबो को आखिरी 5 गेंदों में जीत के लिए 14 रन की दरकार थी, तब मोहम्मद नवाज ने अगली 4 गेंदों में 2, 2, 6 और 4 रन बटोरकर 19.5 ओवर में जीत दिला दी।