पाकिस्तान के बाबर आजम बने ICC वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर
बीता साल पूरी तरह से टी-20 क्रिकेट के नाम रहा था। पिछले साल टी-20 विश्व कप के कारण लगभग सभी टीमों ने बेहद कम वनडे क्रिकेट खेला था। हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बेहद कम मौके मिलने के बावजूद वनडे क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरा था। अब इसी कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उन्हें 2021 का वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
पिछले साल वनडे में ऐसा था बाबर का प्रदर्शन
पिछले कुछ समय से बाबर आजम सीमित ओवर प्रारूप में निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शूमार रहे हैं। उन्होंने पिछले साल छह वनडे मैच खेले, जिसमें 67.50 की गजब की औसत से 405 रन बनाए थे। इस दौरान बाबर ने दो शतक भी लगाए थे। पिछले साल बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में 158 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह उनके वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर भी है।
इन खिलाड़ियों को भी किया गया था नामांकित
बाबर के अलावा इस अवार्ड के लिए आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग, दक्षिण अफ्रीका के यानेमन मलान और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को भी नामांकित किया था। स्टर्लिंग ने 2021 में 14 मैचों में सबसे अधिक 705 रन बनाए थे। मलान ने आठ मैचों में 84.83 की अविश्वसनीय औसत और 92.04 की स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाए थे। शाकिब ने 277 रन बनाने के साथ 17 विकेट भी लिए थे।
ICC द्वारा चुनी गई 2021 की वनडे टीम
पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड), यानेमन मालन (दक्षिण अफ्रीका), बाबर आजम (पाकिस्तान), फखर जमान (पाकिस्तान), रस्सी वैन डेर डुसेन (दक्षिण अफ्रीका), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश) ), वानिन्दू हसरंगा (श्रीलंका), मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश), सिमी सिंह (आयरलैंड) और दुष्मंथा चमीरा (श्रीलंका)
रिजवान बने टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को ही टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर का भी अवार्ड मिला है। रिजवान 2021 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।उन्होंने 29 टी-20 में 73.66 की औसत से 1,326 रन बनाए हैं। रिजवान ने बीते साल 104* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ एक शतक और 12 अर्धशतक भी लगाए थे। उन्होंने 2021 में सबसे ज्यादा 42 छक्के भी लगाए थे।