रणजी ट्रॉफी: बाबा इंद्रजीत ने लगाया शतक, मुंबई के खिलाफ तमिलनाडु ने की वापसी
क्या है खबर?
तमिलनाडु क्रिकेट टीम के कप्तान बाबा इंद्रजीत ने मुंबई के खिलाफ शानदार शतक लगाया है। रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में इंद्रजीत ने दूसरी पारी में 155 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जिसमें सात चौके शामिल रहे।
62वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे इंद्रजीत ने इस फॉर्मेट में 14वां शतक लगाया है। वह अब तक इस फॉर्मेट में 4,200 से अधिक रन बना चुके हैं। वह अब तक 21 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा चल रहा है मुकाबला
मुंबई के खिलाफ तमिलनाडु की पहली पारी केवल 144 के स्कोर पर समाप्त हो गई थी। इसके जवाब में मुंबई ने पहली पारी में 481 रन बनाते हुए बड़ी बढ़त हासिल की थी। मुंबई के लिए सरफराज खान (162) ने शानदार पारी खेली।
दूसरी पारी में तमिलनाडु की बल्लेबाजी अच्छी रही है और खबर लिखे जाने तक उन्होंने 281/4 का स्कोर बना लिया था। इंद्रजीत के शतक के अलावा दो बल्लेबाज अर्धशतक भी लगा चुके हैं।