LOADING...
आयुष म्हात्रे ने 64 गेंदों में शतक जड़कर तोड़ डाला ब्रेडन मैकुलम का ये बड़ा रिकॉर्ड 
आयुष म्हात्रे छा गए (तस्वीर: एक्स/@Aspirant_9457)

आयुष म्हात्रे ने 64 गेंदों में शतक जड़कर तोड़ डाला ब्रेडन मैकुलम का ये बड़ा रिकॉर्ड 

Jul 24, 2025
10:37 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम और भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच खेला गया दूसरा यूथ टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। भारतीय टीम को जीत के लिए 355 रन की जरूरत थी। आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक उनका स्कोर 290/6 का रहा। भारत की दूसरी पारी टीम में कप्तान आयुष म्हात्रे ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 64 गेंदों में शतक जड़ दिए। इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। आइए उनपर एक नजर डालते हैं।

पारी

ऐसी रही आयुष की पारी 

पारी की पहली ही गेंद पर वैभव सूर्यवंशी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इसके बाद आयुष ने पारी संभाली। उन्होंने 80 गेंदों का सामना किया और 126 रन बनाए। उनके बल्ले से 13 चौके और 6 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 157.50 की रही। आयुष का साथ विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने दिया। उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए। उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 141.30 की रही।

उपलब्धि

आयुष ने हासिल की ये उपलब्धि 

आयुष ने अपना शतक सिर्फ 64 गेंदों में पूरा किया, जो यूथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरा सबसे तेज शतक है। उनसे तेज शतक केवल मोईन अली (56 गेंद) और सुर्यवंशी (58 गेंद) ने बनाए हैं। आयुष की इस धमाकेदार पारी ने मैच में रोमांच भर दिया और इंग्लिश टीम पर जबरदस्त दबाव बना दिया। पहली पारी में भी आयुष ने कमाल की बल्लेबाजीी की थी और सिर्फ 90 गेंदों में 80 रन जड़ दिए थे।

रिकॉर्ड

आयुष ने तोड़ा मैकुलम का ये रिकॉर्ड 

आयुष ने यूथ टेस्ट में धमाकेदार पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। वे न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ब्रेंडन मैकुलम के बाद ऐसे दूसरे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट में 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 200 से अधिक रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 121.17 की रही, जो मैकुलम के 108.41 से भी तेज है। मैकुलम ने 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 172 गेंदों पर 186 और 42 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए थे।

सीरीज

आयुष ने ये रिकॉर्ड भी तोड़ा 

आयुष ने एक टेस्ट में 9 छक्के लगाकर मनोज तिवारी का सबसे ज्यादा छक्कों का भारतीय यूथ टेस्ट रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। आयुष का बल्ला पूरी सीरीज में आग उगलता रहा। बेकेनहम में खेले गए पहले यूथ टेस्ट में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। अब दूसरे टेस्ट में उन्होंने अपनी फॉर्म को नए मुकाम पर पहुंचा दिया है। दोनों टेस्ट मुकाबले भले ही ड्रॉ पर खत्म हुए, लेकिन आयुष ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है।