सातवें नंबर पर अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बने अक्षर पटेल, 20 गेंदों में लगाया अर्धशतक
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए केवल 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया है। अक्षर का इस फॉर्मेट में यह पहला अर्धशतक है। उन्होंने अर्धशतक लगाने के लिए दो चौके और छह छक्के लगाए जिसमें वनिंदु हसरंगा को लगाई गई छक्को की हैट्रिक भी शामिल है। इसके साथ ही वह सातवें नंबर पर अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बने हैं।
अक्षर ने खेली मुश्किल परिस्थितियों में शानदार पारी
अक्षर जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तब भारत का स्कोर 9.1 ओवर में 57/5 था। इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सूर्यकुमार यादव (51) के साथ छठे विकेट के लिए 40 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी की है। दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई ये साझेदारी भारत के लिए छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इस विकेट के लिए जो भारत की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है उसमें भी अक्षर शामिल रहे हैं।