
टी-20 विश्वकप: नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम से जुड़ेंगे आवेश खान और वेंकटेश अय्यर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी टी-20 विश्व कप में बतौर नेट गेंदबाज के रूप में जुड़ने के लिए कहा है।
ये दोनों खिलाड़ी IPL 2021 में अपने-अपने सफर के बाद UAE में ही भारतीय टीम से जुड़ेंगे।
एक नजर पूरी खबर पर डालते हैं।
नेट गेंदबाज
अब तक इन नेट गेंदबाजों का चुनाव कर चुकी है BCCI
आवेश और वेंकटेश, नेट गेंदबाज के रूप में उमरान मलिक का साथ देंगे।
बता दें सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने वाले युवा गेंदबाज मलिक को भी UAE में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम के अलावा स्टैंडबाई खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर मौजूद हैं।
भारतीय टीम के पास आगामी विश्व कप के लिए अपनी टीम में बदलाव करने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय है।
जानकारी
पहले भी भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं आवेश
DC के लिए कई शानदार प्रदर्शन करने के बाद आवेश ने इस साल की शुरुआत में बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी भारत के साथ इंग्लैंड की यात्रा की, लेकिन टूर मैच के दौरान चोटिल होने के बाद उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था।
अय्यर का नेट गेंदबाजों की सूची में शामिल होना चौंकाने वाला फैसला है, क्योंकि वह मुख्यतः सलामी बल्लेबाज के रूप में खेले हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हार्दिक पांड्या के कवर के तौर पर देखा जा रहा है।
आवेश खान
शानदार रहा है आवेश का प्रदर्शन
आवेश ने इस सीजन में शानदार गेंदबाजी की है। वह DC की ओर से मौजूदा सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश ने IPL 2021 में 15 मैचों में 7.50 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है। वह DC की ओर से दूसरे सफल गेंदबाज अक्षर पटेल (15) से आठ विकेट आगे हैं।
वेंकटेश अय्यर
ऐसा रहा है वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन
अय्यर ने इस सीजन में आठ मैचों में 37 की औसत से 265 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं।
दूसरी तरफ अय्यर ने इस सीजन में कुल 7.3 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 64 रन देकर तीन विकेट लिए हैं।
अय्यर को KKR ने इस साल की शुरुआत में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि, उन्हें IPL 2021 के पहले चरण में कोई मौका नहीं मिल सका।