
सुमित नागल का ऑस्ट्रेलियन ओपन में खत्म हुआ सफर, दूसरे दौर में शांग जुनचेंग ने हराया
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाकर इतिहास रचने वाले भारत के युवा टेनिस स्टार सुमित नागल का गुरुवार को इस टूर्नामेंट में आगे का सफर खत्म हो गया।
दूसरे दौर के मुकाबले में उन्हें चीन के शांग जुनचेंग से 6-2, 3-6, 5-7, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।
भले ही नागल का अभियान यहीं खत्म हो गया हो, लेकिन 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दूसरे दौर में जगह बनाकर भारत का मान बढ़ाया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
What an atmosphere on Court 13!
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 18, 2024
Jungcheng Shang advances to the third round of a Grand Slam for the first time in his career, defeating a gallant Sumit Nagal 2-6 6-3 7-5 6-4 🙌#AusOpen #AO2024 pic.twitter.com/GM3AyqUk0W
मैच
नागल ने शानदार अंदाज में की थी दूसरे दौर की शुरुआत
इस मैच की नागल ने शानदार अंदाज में शुरुआत की थी। उन्होंने पहला सेट 6-2 से अपने नाम कर सभी को चकित कर दिया था, लेकिन उसके बाद चीनी खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी करते हुए नागल पर दबाव बना लिया।
यही कारण रहा कि नागल को आखिरी 3 सेटों में एक ही ब्रेक प्वाइंट मिला। ऐसे में जुनचेंग ने 2 घंटे 50 मिनट में मुकाबला अपने नाम कर लिया।
अब जुनचेंग का अगला मुकाबला विंबलडन विजेता कार्लोस अल्कराज से होगा।
इतिहास
नागल ने रचा था इतिहास
नागल से पहले 2013 में सोमदेव देववर्मन ने ऑस्ट्रेलिया ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई थी।
नागल साल 1989 के बाद पहले ऐसे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन में अपने से ऊपर के रैंकिंग वाले खिलाड़ी को मात दी है।
साल 1989 में रमेश कृष्णन ने मैट्स विलेंडर को हराया था। विलेंडर उस समय दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी थे।
नागल ने क्वालीफायर राउंड में अपने तीनों मुकाबले 2-2 सेट में जीते थे।
जानकारी
नागल को मिली करीब एक करोड़ रुपये की इनामी राशि
दूसरे दौर में हार के बावजूद नागल को पहले राउंड में जीत के लिए 1,80,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 1 करोड़ रुपये) की ईनाम मिली है। यह पिछली बार की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक हैं। इससे नागल का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा।