रोहन बोपन्ना ने 43 की उम्र में रचा इतिहास, पहली बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब
ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारतीय दिग्गज रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष युगल के फाइनल मुकाबले में इतिहास रच दिया है। उन्होंने इटैलियन जोड़ी सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावास्सोरी को 7-6 (7-0), 7-5 से मात दी है। इसके साथ ही 43 वर्षीय बोपन्ना पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। आइए मुकाबले और उनके सफर पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा फाइनल मुकाबला
बोपन्ना और एबडेन को मैच जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। उन्होंने सीधे सेटों में मैच अपने नाम कर लिया। टाइब्रेकर तक चले पहले सेट को उन्होंने 7-6 (7-0) से जीता था। इसके बाद दूसरा सेट 7-5 के अंतर से अपने नाम कर लिया। बोपन्ना ने दूसरी बार ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले उन्होंने साल 2017 में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ फ्रेंच ओपन में मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था।
काफी संघर्ष कर के मिली थी बोपन्ना को सेमीफाइनल में जीत
सेमीफाइनल मुकाबले में बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने बेहद संघर्षपूर्ण मैच में थॉमस माचाक और झांग झिंझेन की जोड़ी को 6-3, 3-6, 7-6 (10-7) से हराया था। बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने पहला सेट आसानी से अपने नाम किया था। हालांकि, दूसरा सेट चेक रिपब्लिक के माचाक और चीन के झांग ने 6-3 से जीता। निर्णायक सेट टाईब्रेकर तक गया, जहां बोपन्ना-एबडेन ने अपने अनुभव का फायदा उठाया और मुकाबला अपने नाम किया।
क्वार्टर फाइनल में ऐसे मिली थी बोपन्ना को जीत
बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में एकतरफा जीत दर्ज की थी। उन्होंने अर्जेंटीना की जोड़ी मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी को सीधे सेटों में हरा दिया था। यह मुकाबला 1 घंटे और 46 मिनट तक चला था। भारत-ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ने 6-4, 7-6(5) से आसान जीत दर्ज की थी। इससे पहले बोपन्ना-एबडेन ने तीसरे दौर में 14वीं वरीयता प्राप्त नीदरलैंड के वेस्ले कूलहोफ और क्रोएशिया के निकोला मेक्टिक को 7-6, 7-6 से हराया था।
बोपन्ना ने यह रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
बोपन्ना विश्व युगल रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं। 43 वर्षीय बोपन्ना पुरुष युगल टेनिस के इतिहास में विश्व के नंबर-1 बनने वाला सबसे उम्रदराज के खिलाड़ी हैं। वह लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्जा के बाद टेनिस युगल में विश्व नंबर-1 रैंक हासिल करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय खिलाड़ी बने थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के राजीव राम के नाम था। वह अक्टूबर 2022 में 38 साल की उम्र में पहले स्थान पर पहुंचे थे।
US ओपन के फाइनल में मिली थी हार
पिछले साल बोपन्ना US ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें खिताबी मुकाबले में राजीव राम और जो सैलिसबरी की जोड़ी के खिलाफ हार मिली थी। यह पहला मौका है जब इस भारतीय दिग्गज ने कोई ग्रैंडस्लैम का खीताब अपने नाम किया है। वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में 6 बार क्वार्टर फाइनल से बाहर हुए थे। इस टूर्नामेंट में उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तीसरे दौर तक पहुंचना था।