Page Loader
ऑस्ट्रेलिया ओपन 2025: इटली के जेनिक सिनर ने जीता खिताब, फाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया 
सिनर ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ओपन जीता है (तस्वीर: एक्स/@AustralianOpen)

ऑस्ट्रेलिया ओपन 2025: इटली के जेनिक सिनर ने जीता खिताब, फाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया 

Jan 26, 2025
05:08 pm

क्या है खबर?

इटली के स्टार टेनिस खिलाड़ी जेनिक सिनर ने ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीत लिया है। पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मैच में उन्होंने जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 3 सेट तक चले मुकाबले में हरा दिया। सिनर ने खिताबी मुकाबला 6-7, 7(7)-6(4) और 6-3 से अपने नाम किया। इससे पहले सिनर ने सेमीफाइनल मैच में बेन शेल्टन को हराया था। फाइनल में शिकस्त झेलने वाले ज्वेरेव अभी तक एक भी ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम नहीं कर पाए हैं।

सफर

ऐसा रहा सिनर का सफर 

सिनर ने पहला मैच 7(7)-6(2), 7(7)-6(5), 6-1 से अपने नाम किया था। उनके 2 मैच टाई ब्रेकर तक गए थे। इसके बाद उन्होंने राउंड-2 के मुकाबले को 4-6, 6-4, 6-1, 6-3 से जीता था। राउंड-3 में उन्हें 6-3, 6-4, 6-2 से जीत मिली थी। राउंड-4 का मुकाबला उन्होंने 6-3, 3-6, 6-3, 6-2 से अपने नाम किया। क्वार्टर फाइल में उन्हें 6-3, 6-2, 6-1 से जीत मिली थी। सेमीफाइनल को उन्होंने 7 (7)-6 (2), 6-2 और 6-2 से जीता था।

नजर

ज्वेरेव के सफर पर एक नजर 

ज्वेरेव ने अपना पहला मैच 6-4, 6-4, 6-4 से जीता था। दूसरे मैच में उन्हें 6-1, 6-4, 6-1 से आसान जीत मिली। राउंड-3 के मुकाबले को भी जीतने में ज्वेरेव को कोई ज्यादा मुश्किल नहीं हुई और उन्होंने 6-3,6-4, 6-4 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। राउंड- 4 के मुकाबले को उन्होंने 6-1, 2-6, 6-3, 6-2 से जीता था। सेमीफाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे, जिससे ज्वेरेव को फाइनल में जगह मिल गई।

रिकॉर्ड

सिनर ने ये रिकॉर्ड किए अपने नाम 

सिनर 3 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी हैं। इससे पहले साल 2024 का ऑस्ट्रेलिया ओपन भी उन्होंने ही जीता था। सिनर ने निकोला पिएट्रांगेली का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने फ्रेंच ओपन पुरुष एकल खिताब (1959-60) जीता था। जोकोविच (2019-21) के बाद से सिनर लगातार ऑस्ट्रेलिया ओपन खिताब बरकरार रखने वाले पहले खिलाड़ी हैं। सिनर जिम कूरियर (1992-1993) के बाद से लगातार 2 एकल खिताब जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने हैं।

हार

ज्वेरेव तीसरा फाइनल हारे 

27 साल के ज्वेरेव ने अब तक कोई भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाए हैं। उन्होंने पहला ग्रैंड स्लैम 2015 में खेला था। ज्वेरेव अब तक 3 बार किसी भी ग्रैंड स्लैम का फाइनल खेल चुके हैं। मगर हर बार उन्हें निराशा हाथ लगी है। ज्वेरेव ने 2024 फ्रेंच ओपन फाइनल भी खेला था, जहां उन्हें कार्लोस अल्काराज के हाथों शिकस्त मिली थी। जबकि ज्वेरेव 2020 यूएस ओपन फाइनल भी खेल चुके हैं। तब उन्हें डोमिनिक थिएम ने हराया था।