ऑस्ट्रेलियन ओपन: 43 वर्षीय रोहन बोपन्ना सेमीफाइनल में पहुंचे, विश्व नंबर-1 बनते हुए रचा इतिहास
क्या है खबर?
भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने बुधवार (24 जनवरी) को ऑस्ट्रेलियन ओपन की पुरुष युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर क्वार्टर फाइनल में मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी की छठी वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना की जोड़ी को सीधे सेटों में हरा दिया।
इस जीत के साथ ही 43 वर्षीय बोपन्ना पुरुष युगल टेनिस इतिहास में विश्व के नंबर-1 बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।
क्वार्टर फाइनल
बोपन्ना पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे
बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने 1 घंटे और 46 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गोंजालेज और मोल्टेनी की जोड़ी पर 6-4, 7-6(5) से जीत दर्ज की।
बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहली बार पुरुष युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
बोपन्ना साल के पहले ग्रैंडस्लैम में तीसरी रैंक के साथ उतरे थे। अब सेमीफाइनल में पहुंचकर उन्होंने अपनी शीर्ष रैंकिंग सुनिश्चित की है। बता दें कि अगले सप्ताह रैंकिंग अपडेट होनी है।
बोपन्ना
बोपन्ना ने राजीव राम का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा
बोपन्ना ने राजीव राम के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा है। बता दें कि बोपन्ना से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के राजीव विश्व नंबर-1 रैंकिंग पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे।
उन्होंने अक्टूबर 2022 में 38 साल की उम्र में अपने करियर में पहली बार शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी।
बोपन्ना अब लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्जा के बाद टेनिस युगल में विश्व नंबर-1 रैंक हासिल करने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे।
रिकॉर्ड
चारों ग्रैंडस्लैम (पुरुष युगल) के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए बोपन्ना
बोपन्ना चारों ग्रैंडस्लैम में कम से कम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए हैं।
बोपन्ना 2022 में मैटवे मिडलकूप के साथ फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
विंबलडन में उन्होंने 2013, 2015 और 2023 में 3 बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं US ओपन में 2 बार (2010 और 2023) वह उपविजेता रहे थे।
विशेष रूप से इस भारतीय दिग्गज ने पुरुष युगल में कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीता है।
लेखा-जोखा
सेमीफाइनल में मचाक-झांग की जोड़ी से भिड़ेंगे बोपन्ना-एबडेन
सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और एबडेन का सामना गैरवरीय चेक रिपब्लिक के टॉमस मचाक और चीन के झिझेन झांग से होगा।
इस जोड़ी ने पिछले हफ्ते की शुरुआत में मेलबर्न में यूएस ओपन चैंपियन राजीव राम और जो सैलिसबरी को दूसरे दौर में हराया था।
इससे पहले बोपन्ना-एबडेन ने तीसरे दौर में 14वीं वरीयता प्राप्त नीदरलैंड के वेस्ले कूलहोफ और क्रोएशिया के निकोला मेक्टिक को 7-6, 7-6 से हराया था।