ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021: साल के पहले ग्रैंड स्लैम में रोजर फेडरर के खेलने पर संशय

अगले साल 18 जनवरी से ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत होनी है, जिसमें स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर के खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। दरअसल, फेडरर ने इस साल के शुरुआत में अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी, अब तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। बता दें कि फेडरर ने अपना आखिरी मैच जनवरी, 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में खेला था।
फेडरर का कहना है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन अब शुरू होने वाला है, लेकिन उनकी चोट में पर्याप्त सुधार नहीं हो पाया है। स्विट्जरलैंड में हुए एक इवेंट में फेडरर ने अपनी चोट को लेकर कहा, "अगर मुझे थोड़ा और समय मिलता तो यह सही रहता लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। मैं उम्मीद कर रहा था कि मैं अक्टूबर से पहले से ही पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा, लेकिन अब तक भी ऐसा नहीं हो पाया है।"
इस साल की शुरुआत में, फेडरर ने स्वीकार किया था कि वह अपने दूसरे घुटने की सर्जरी के बाद रिटायरमेंट ले सकते हैं। इसके अलावा वह अपनी सर्जरी के कारण लगभग एक साल लम्बे समय से कोर्ट से भी दूर हैं। हालांकि, अपने नये बयान में उन्होंने कोर्ट में वापसी को लेकर संकेत दिए हैं। 39 वर्षीय दिग्गज फेडरर ने आगे कहा, "मुझे उम्मीद है कि मैं 2021 में कोर्ट में वापसी करूंगा।"
इस साल फरवरी में फेडरर ने घुटने की सर्जरी करवाई जिसके बाद से उन्होंने किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया है। कई महीनों के रिहैब की प्रक्रिया से गुजरने के बावजूद भी वह अब तक शत-प्रतिशत फिट नहीं हो सके हैं।
यह साल फेडरर के लिए खराब बीता है। जनवरी में खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में उन्हें जोकोविच ने हरा दिया और वह अपने करियर का 21वां ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सके। दूसरी तरफ स्पेन के राफेल नडाल ने इस साल का फ्रेंच ओपन का खिताब जीता। इसके साथ ही उन्होंने फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम की बराबरी कर ली है। बता दें फेडरर ने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में जीता था।
फेडरर दूसरे सबसे अधिक ऑस्ट्रेलियन ओपन (6) जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उनसे आगे जोकोविच हैं, जिन्होंने आठ बार यह खिताब जीता है। इस सूची में आंद्रे अगासी (4), मैट्स विलेंडर (3), और बोरिस बेकर (2) अन्य खिलाड़ी हैं।
रविवार को हुए अवार्ड समारोह में फेडरर को स्विट्जरलैंड सरकार ने 1950 से अब तक का देश का बेस्ट एथलीट भी घोषित किया। इसको लेकर फेडरर ने कहा,"ये सम्मान पाकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि अगले साल अच्छा खेल सकूं और कुछ टूर्नामेंट्स जीत सकूं। अगर मैं आगे नहीं खेल पाता हूं तो भी ये पुरस्कार पाकर करियर का सुखद अंत होगा।"