
भारत के खिलाफ टी-20 में कैसा रहा है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 23 नवंबर से 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होनी है। रोहित शर्मा समेत कई प्रमुख खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है और सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे।
विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।
आइए टी-20 प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया टीम द्वारा भारतीय सरजमीं पर किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
भारत
भारत ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती है 3 टी-20 सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को 6 टी-20 मैचों में हराया है और 4 में शिकस्त झेली है।
आखिरी बार सितंबर 2022 में मेजबान भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया था।
मेजबान भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 सीरीज जीती है और 1 सीरीज में हार (2019) झेली है।
इसके अलावा दोनों देशों के बीच भारतीय जमीं पर खेली गई 1 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई थी।
रन
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में सर्वाधिक रन विराट कोहली के हैं। उन्होंने 9 मैचों में 148.78 की स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए हैं।
केएल राहुल ने 5 मैचों में 152.33 की स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार ने 3 मैचों में 115 रन बनाए हैं।
मेजबान भारत के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने 9 मैचों में 251 रन बनाए हैं।
मैथ्यू वेड ने 3 मैचों में 89 रन बनाए हैं।
मैक्सवेल
मेजबान भारत के खिलाफ टी-20 में शतक जड़ने वाले इकलौते ऑस्ट्रेलियाई हैं मैक्सवेल
भारत के खिलाफ उनके घर पर खेलते हुए टी-20 मैचों में शतक लगाने वाले इकलौते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैक्सवेल हैं।
उन्होंने 2019 में सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में 55 गेंदों में नाबाद 113 रन की पारी खेली थी, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के भी शामिल थे।
बेंगलुरु में खेले गए उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 191 रन के लक्ष्य को 19.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।
गेंदबाजी
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
भारतीय सरजमीं पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी-20 मैचों में सर्वाधिक विकेट जसप्रीत बुमराह, नाथन कूल्टर-नाइल और अक्षर पटेल ने लिए हैं। ये गेंदबाज एक-दूसरे के खिलाफ 8-8 विकेट ले चुके हैं।
जेसन बेहरनडोर्फ मेजबान भारत के खिलाफ एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं।
इस तेज गेंदबाज ने 2017 में गुवाहटी में खेले गए मैच में 21 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे और ऑस्ट्रेलिया ने वो मैच 8 विकेट से जीता था।
सीरीज
23 नवबंर से शुरू होगी टी-20 सीरीज
23 नवंबर को विशाखापट्टनम में होने वाले टी-20 मैच के साथ सीरीज की शुरुआत हो जाएगी।
इसके बाद 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में और 28 नवंबर को गुवाहटी में दूसरे और तीसरे मैच खेले जाएंगे।
सीरीज के आखिरी 2 मुकाबले क्रमशः 1 दिसंबर और 3 दिसंबर को खेले जाएंगे।
चौथा टी-20 मैच रायपुर में और आखिरी टी-20 मैच की मेजबानी बेंगलुरु के खाते में गई है।