ऑस्ट्रेलिया टीम पर फिर हुआ कोरोना का हमला, कप्तान मिचेल मार्श के हुई संक्रमण की पुष्टि
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पर फिर से कोराना वायरस का हमला हो गया है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज से पहले कंगारू कप्तान मिचेल मार्श के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
हालांकि, उन्हें संक्रमित होने के बाद भी मैच में उतरने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन इस दौरान उन्हें सोशल डिस्टेसिंग सहित अन्य नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।
नियम
मार्श के लिए बनाया जाएगा अलग ड्रेसिंग रूम
मार्श को मैच में ICC के नियमों का पालन करना होगा। इसके तहत उनके लिए मैदान में अलग ड्रेसिंग रूम बनाया जाएगा और उन्हें पूरे मैच में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।
उन्हें गेंद पर फूंक मारने और पसीना लगाने की अनुमति नहीं होगी। गेंद के उनके पास जाने पर उसे सेनिटाइज किया जाएगा।
वह किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाएंगे और विकेट का जश्न भी खिलाड़ियों के पास जाकर नहीं मना सकेंगे।
पृष्ठभूमि
कैमरून ग्रीन ने भी संक्रमित होने के बाद खेला था मैच
ऑस्ट्रेलिया टीम पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस की चपेट में आ रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में कैमरून ग्रीन भी कोरोना संक्रमित हो गए थे।
उसके बाद उन्होंने नियमों का पालन करते हुए ब्रिसबेन में आयोजित दूसरा टेस्ट मैच खेला था।
मैच की शुरुआत में दोनों देशों के राष्ट्रगान के दौरान भी ग्रीन साथी खिलाड़ियों से अलग खड़े नजर आए थे। उसका एक वीडियाे भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
अन्य
ये खिलाड़ी भी हो चुके हैं संक्रमित
ग्रीन से पहले ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जोश इंग्लिश, ट्रेविस हेड और मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड भी वायरस की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि, ये सब अब ठीक हो चुके हैं।
इससे पहले जनवरी में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली गई टी-20 श्रृंखला के दौरान मिचेल सेंटनर, डेवोन कॉनवे और गेंदबाजी कोच आंद्रे एडम्स भी वायरस से संक्रमित हो गए थे। हालांकि, ये सभी अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।