Page Loader
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, मार्नस लाबुशेन की चोट को लेकर बढ़ी चिंता 
मार्नस लाबुशेन की उंगली का स्कैन किया जाएगा (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, मार्नस लाबुशेन की चोट को लेकर बढ़ी चिंता 

Dec 16, 2023
07:17 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को जोरदार झटका लगा है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने से टीम की चिंता बढ़ गई है। फिलहाल उनकी चोट की गंभीरता का अंदाजा स्कैन के बाद ही सामने आए, लेकिन इतना जरूर है कि वह काफी परेशानी में हैं। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

कारण

शहजाद की गेंद पर चोटिल हुए थे लाबुशेन 

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के छठे ओवर के दौरान लाबुशेन को डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद की गेंद पर उनके दाहिने हाथ की छोटी उंगली पर चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत ही मैदान पर चिकित्सा सहायता मांगी। उपचार के कुछ मिनटों के बाद ही उन्होंने फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी। हालांकि, लाबुशेन सहज नजर नहीं आ रहे थे। इसका असर उनकी बल्लेबाजी पर भी पड़ा और वह केवल 2 रन बनाकर ही आउट हो गए।

चिकित्सा अपडेट

हेजलवुड ने दिया लाबुशेन को चोट को लेकर अपडेट 

लाबुशेन 18 गेंदें खेलने के बाद एक पुल शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। मैच के दौरान लाबुशेन को ऑस्ट्रेलिया के टीम रूम में मेडिकल स्टाफ से उपचार लेते हुए देखा गया था। जोश हेजलवुड ने उनकी चोट के लेकर अपडेट देते हुए कहा "वह काफी देर तक डॉक्टर और फिजियो के साथ थे। उनकी चोट को गहनता से जांचा जा रहा है। इतना जरूर है कि उन्हें काफी दर्द हो रहा है।"

विकल्प

लाबुशेन बाहर हुए तो ग्रीन की लग सकती है लॉटरी 

अगर लाबुशेन बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हो जाते हैं तो ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के लिए वापसी का दरवाजा खुल जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइन-अप लाबुशेन की विश्वसनीय उपस्थिति के बिना अलग दिखेगी। विशेष रूप से लाबुशेन ने एशेज सीरीज 2019 के बाद से टीम के लिए लगातार 39 टेस्ट मैच खेले हैं। दूसरी ओर ग्रीन 2020 में टेस्ट डेब्यू के बाद से 24 मैच खेल चुके हैं, लेकिन अभी तक टीम में स्थाई जगह नहीं बना पाए हैं।

टेस्ट करियर

लाबुशेन के टेस्ट करियर पर एक नजर 

29 साल के लाबुशेन ने साल 20218 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ ही अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 43 मैचों की 76 पारियों में 53.36 की औसत और 53.02 की स्ट्राइक रेट से 3,789 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 215 के उच्चतम स्कोर के साथ 11 शतक और 16 अर्धशतक जमाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 41 पारियों में 3.71 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

पर्थ टेस्ट

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी 

पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी के आधार पर अब तक 300 रन की बढ़त बना चुकी है। तीसरे दिन स्टंप के समय तक टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 84 रन बनाए हैं। इससे पूर्व मेजबान टीम ने पहली पारी में 487 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 271 रन ही बनाए थे।