Page Loader
दूसरा महिला टी-20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
आउट होने के बाद पवेलियन लौटती जेमिमाह रॉड्रिक्स

दूसरा महिला टी-20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स

Oct 09, 2021
05:01 pm

क्या है खबर?

क्वींसलैंड में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को चार विकेट से हरा दिया है। भारत ने पहले खेलते हुए पूजा वस्त्राकर की नाबाद 37 रनों की पारी की बदौलत नौ विकेट खोकर 118 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ताहलिया मैकग्राथ (42*) की पारी की मदद से आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा रोचक मुकाबला

भारत की खराब शुरुआत रही और मेहमान टीम ने पॉवरप्ले में 25 रन बनाकर अपने स्मृति मंधाना (1), शफाली वर्मा (3) और जेमिमाह रोड्रिग्स (7) के विकेट खो दिए। इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। हालांकि, निचले क्रम में वस्त्राकर ने अच्छी पारी खेलकर टीम को 118 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 34 रन बनाए। वहीं मध्यक्रम में मैकग्राथ ने 33 गेंदों में 42* रनों की नाबाद पारी खेलकर जीत दिलाई।

जानकारी

ऑस्ट्रेलिया ने जीती मल्टी फॉर्मेट सीरीज

इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने मल्टी फॉर्मेट सीरीज (टेस्ट, वनडे और टी-20 को मिलकर) को जीत लिया है। मेजबान टीम के पास मल्टी फॉर्मेट सीरीज में अब 9-5 की अजेय बढ़त है और एक टी-20 मैच अभी खेला जाना बाकी है।

मैकग्राथ

मैकग्राथ ने खेली मैच जिताऊ पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए जब ऑस्ट्रेलिया ने 46 के स्कोर पर अपने चार विकेट खो दिए थे तब ताहलिया मैकग्राथ बल्लेबाजी के लिए आई। मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने 33 गेंदों में छह चौकों की मदद से नाबाद 42* रन बनाए। यह उनका सिर्फ दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। अपनी इस मैच जिताऊ पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया है।

पूजा वस्त्राकर

पूजा वस्त्राकर ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर

जब ऋचा घोष छठे विकेट के रूप में 61 के टीम स्कोर पर आउट हुई, तब पूजा वस्त्राकर मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आई। एक छोर से लगातार गिर रहे विकेटों के बीच वस्त्राकर ने 26 गेंदों में 37 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। उन्होंने अपनी छोटी से पारी के दौरान तीन चौके और दो छक्के लगाए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वोच्च स्कोर बन गया है।

उपलब्धि

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी बनी पेरी

स्टार ऑलराउंडर एलिसे पेरी ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा मैच (सभी प्ररूपों को मिलाकर) खेलने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने आज भारतीय महिला टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 में भाग लेकर यह उपलब्धि हासिल की है। पेरी ने ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं के लिए एलेक्स ब्लैकवेल के 251 मैचों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज अपना 252वां मुकाबला खेला।

गायकवाड़

राजेश्वरी गायकवाड़ ने की शानदार गेंदबाजी

बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ ने शानदार गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में 21 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रही बेथ मूनी (34) को स्टम्प आउट करवाया। वहीं विपक्षी कप्तान मेग लेनिंग (15) गायकवाड़ की गेंद पर विकेटकीपर ऋचा को कैच दे बैठी। गायकवाड़ ने अपना तीसरा विकेट निकोला केरी (7) के रूप में लिया।