लगातार दूसरे मैच में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को 51 रनो से हराते हुए वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सिडनी में ही खेले गए लगातार दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 389/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। स्टीव स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार दूसरा शतक लगाया। भारतीय टीम 338/9 रन ही बना सकी। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
लगातार दूसरा शतक लगाकर स्मिथ ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
64 गेंदों में 104 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ लगातार तीन वनडे शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। वनडे क्रिकेट में यह स्मिथ का भारत के खिलाफ पांचवां वनडे शतक है और वह भारत के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई हैं। रिकी पोंटिंग (6) ने भारत के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाए हैं। 2014 के बाद भारत के खिलाफ लगातार दो 50+ रनों की पारी खेलने वाले स्मिथ पहले बल्लेबज हैं।
दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के टॉप-5 बल्लेबाजों ने खेली 50+ रनों की पारी
ऑस्ट्रेलिया के सभी टॉप-5 बल्लेबाजों ने आज के मैच 50 से अधिक रनों की पारी खेली। क्रिकेट इतिहास में यह तीसरा मौका है जब किसी टीम के सभी टॉप-5 बल्लेबाजों 50 से अधिक रन बनाए हैं। गौरतलब है कि इस कारनामे को दो बार करने वाली ऑस्ट्रेलिया इकलौती टीम है। 2013 में जयपुर में भी भारत के ही खिलाफ उनके टॉप-5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए थे। 2008 में पाकिस्तान भी ऐसा कर चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,000 वनडे रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बने कोहली
89 रनों की पारी के दौरान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,000 वनडे रन पूरे किए। ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय और विश्व के कुल पांचवें बल्लेबाज बने हैं।
लगातार निराश कर रहे हैं भारतीय गेंदबाज
यह लगातार पांचवां वनडे इंटरनेशनल था जब भारतीय गेंदबाज पावरप्ले में कोई विकेट नहीं ले सके हैं। 978 वनडे मैचों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ लगातार तीन वनडे में 100 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई है। इस सीरीज में ही डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच 156 और 142 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर चुके हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा हुआ था।
कोहली ने पूरे किए 22,000 इंटरनेशनल रन
418वें इंटरनेशनल मैच में कोहली ने अपने 22,000 रन पूरे किए हैं और वह सबसे तेज 22,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इतने ही मैचों में सचिन तेंदुलकर ने 21,000 रन बनाए थे।
राहुल ने भी अपने नाम की कुछ उपलब्धियां
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 66 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली। वह ऑस्ट्रेलिया में तीसरे सर्वोच्च वनडे स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। राहुल ने अपनी पारी में पांच छक्के लगाए जो ऑस्ट्रेलिया में एक वनडे पारी में संयुक्त रूप से किसी भारतीय द्वारा लगाए गए तीसरे सबसे अधिक छक्के हैं। ऑस्ट्रेलिया में एमएस धोनी (88*) सर्वोच्च वनडे पारी खेलने वाले भारतीय विकेटकीपर हैं।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (83), स्टीव स्मिथ (104) और मार्नश लाबूशेन की शानदार पारियों की बदौलत 389/4 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने 60 के स्कोर पर दोनो ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। विराट कोहली (89) और केएल राहुल (76) ही अकेले संघर्ष कर सके, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।