दूसरा टेस्ट: वेस्टइंडीज को शुरुआती झटके देकर मजबूत हुआ ऑस्ट्रेलिया, ऐसा रहा दूसरा दिन
एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में शुरुआती झटके देकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 102/4 रन बना लिए थे। एंडरसन फिलिप (1) और तेजनारायण चंद्रपॉल (49) नाबाद हैं। अभी वेस्टइंडीज की टीम 409 रन पीछे है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने लंच के बाद अपनी पहली पारी 511/7 पर घोषित कर दी थी।
लाबुशेन और हेड के बीच हुई 297 रन की साझेदारी
पिंक बॉल से खेले जा रहे इस टेस्ट में मार्नस लाबुशेन (163) और ट्रेविस हेड (175) की लम्बी पारी खेलने में कामयाब रहे। दोनों के बीच 297 रन की साझेदारी हुई। पूरी पारी में लाबुशेन और हेड वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर हावी रहे। दोनों के शतक के कारण ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 137 ओवरों में 7 विकेट पर 511 रन बना पाई। इन दोनों के अलावा ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भी 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
ऐसी रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी
वेस्टइंडीज का कोई भी गेंदबाज पहली पारी में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। अल्जारी जोसेफ ने 107 रन देकर 2 और डेवॉन थॉमस ने 53 रन देकर 2 विकेट लिए। इसी तरह क्रेग ब्रेथवेट और जेसन होल्डर को 1-1 सफलता मिली। लाबुशेन और हेड के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने जल्दी-जल्दी विकेट तो निकाले, लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
एक तरफ जहां वेस्टइंडीज के गेंदबाज पहली पारी में संघर्ष कर रहे थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाजों को आउट कर दिया। माइकल नेसेर ने 2 विकेट लिए और नाथन लियोन व कैमरून ग्रीन को एक-एक सफलता मिली। पिछले मैच में वेस्टइंडीज के लिए शतक लगाने वाले कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 19 रन बनाकर नेसेर की बॉल पर आउट हो गए।
लाबुशेन-हेड का शानदार फॉर्म जारी
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 163 रन बनाने वाले लाबुशेन पर्थ टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक (204) और दूसरी पारी में नाबाद शतक (104*) लगाया था। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 164 रनों से जीत लिया था। वहीं, 175 रन की शानदार पारी खेलने वाले हेड पहले टेस्ट के दौरान शतक से चूक गए थे। उन्होंने 95 गेंदों में 99 रन बनाए थे। क्रेग ब्रैथवेट ने उन्हें बोल्ड किया था।