ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: जोश हेजलवुड ने पूरे किए अपने 250 टेस्ट विकेट, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने बुधवार से एडिलेड ओवल में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं। उन्होंने मैच में 4 विकेट चटकाते हुए अपने टेस्ट करियर में 250 विकेट पूरे कर लिए। एलिक अथानाजे (13) उनका 250वां शिकार बने। वह टेस्ट में 250 विकेट पूरे करने वाले 11वें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने हैं। आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही हेजलवुड की गेंदबाजी?
हेजलवुड ने 53 रन के कुल स्कोर पर अथानाजे को आउट कर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया और अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने केवेम हॉज (12), किर्क मैकेंजी (50) और जस्टिन ग्रेवेस (5) को आउट कर केरेबियाई टीम की कमर तोड़ दी। यही कारण रहा कि पूरी टीम महज 188 रन पर ढेर हो गई। हेजलवुड ने 15 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 6 ओवर मेडन भी फेंके।
हेजलवुड ने 67 टेस्ट मैचों में पूरे किए 250 विकेट
अपना 67वां टेस्ट मैच खेलते हुए हेजलवुड ने 25.71 की औसत से 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 9 बार 4 विकेट और 10 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। कुल मिलाकर, सक्रिय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में हेजलवुड टेस्ट विकेटों के मामले में नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस से ही पीछे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हेजलवुड ने 18.11 की औसत और 2.32 की इकॉनमी से 26 विकेट अपने नाम किए हैं।
हेजलवुड ने घरेलू धरती पर पूरे किए 150 विकेट
हेजलवुड ने 250 टेस्ट विकेट के साथ एक और उपलब्धि हासिल की हैं। उन्होंने घरेलू धरती पर अपने 150 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले 9वें ऑस्ट्रेलियाई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 38 मैचों में 23.94 की औसत से 150 चटकाए हैं। उनके 10 में से 6 बार 5 विकेट हॉल घरेलू धरती पर ही आए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/70 विकेट का रहा है, जो 2015 में एडिलेड में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था।
कैसा रहा है हेजलवुड का टेस्ट करियर?
घरेलू सरजमीं पर 152 टेस्ट विकेट लेने के अलावा, हेज़लवुड ने विदेशी धरती पर (विपक्षी टीम का घरेलू मैदान) खेले गए मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया है। विदेश धरती पर खेले गए 29 टेस्ट मैचों में इस गेंदबाज ने 28.38 की औसत से 101 विकेट लिए हैं। विदेश में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/67 विकेट का रहा है, जो उन्होंने साल 2017 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था।