Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: जोश हेजलवुड ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
जोश हेजलवुड ने चटकाए 3 विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: जोश हेजलवुड ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jan 27, 2024
03:50 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की दूसरी पारी 3 विकेट अपने नाम किए। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण ही वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी के आधार पर मिली बढ़त को ज्यादा मजबूत नहीं कर पाई और 193 रन पर ढेर हो गई। ऐसे में अब कंगारू टीम को जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य मिला है।

गेंदबाजी

कैसी रही हेजलवुड की गेंदबाजी?

हेजलवुड ने 13 रन के स्कोर पर तेजनारायण चंद्रपॉल (4) को आउट कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया और पारी में अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स (33) और अल्जारी जोसेफ (0) को आउट कर केरेबियाई टीम की झंकझौर कर रख दिया। यही कारण रहा कि पूरी टीम महज 193 रन पर ढेर हो गई। हेजलवुड ने 14 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 5 ओवर मेडन भी फेंके।

करियर

शानदार चल रहा है हेजलवुड का टेस्ट करियर

हेजलवुड का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 68 टेस्ट में लगभग 25 की औसत से 263 विकेट लिए हैं। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 67 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया के सक्रिय खिलाड़ियों में टेस्ट विकेटों के मामले में नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस से पीछे हैं। हेजलवुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान ही अपने 250 विकेट भी पूरे किए थे।