ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका: मिचेल मार्श और जोश इंग्लिस ने लगाए अर्धशतक, जानिए इनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 209 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम से मिचेल मार्श और जोश इंग्लिस ने अर्धशतक लगाए और अपनी टीम को इस प्रतियोगिता में पहली जीत दिलाई। आइए मार्श और इंग्लिस के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मार्श ने लगाया अपना 18वां अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज मार्श ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का 18वां अर्धशतक 39 गेंदों में पूरा किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मार्श पारी के 15वें ओवर के दौरान 51 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके भी लगाए। उनके अब 82 वनडे मैचों में 33.68 की औसत और 93.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,290 रन हो गए हैं। वह इस प्रारूप में 2 शतक भी लगा चुके हैं।
विश्व कप में लगाया मार्श ने अपना पहला अर्शशतक
विश्व कप में यह मार्श के बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी है। उन्होंने अब तक इस वैश्विक प्रतियोगिता में कुल 6 मैचों में 87.37 की स्ट्राइक रेट के साथ 90 रन बनाए हैं। मौजूदा विश्व कप में भारत के खिलाफ अपने पहले मैच में वह खाता भी नहीं खोल सके थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रिका के विरुद्ध हुए अपने दूसरे मैच में उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए थे।
इंग्लिस ने लगाया अपना सिर्फ दूसरा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए जब ऑस्ट्रेलिया ने 81 रन पर अपना तीसरा विकेट खोया था, तब इंग्लिस बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की और 46 गेंदों में अपने युवा वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। वह 59 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के भी शामिल रहे। वह 192 रन के टीम स्कोर पर 5वें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।
अब तक सिर्फ 10 वनडे ही खेल सके हैं इंग्लिस
यह इंग्लिस का विश्व कप में सिर्फ दूसरा मैच है, जिसमें उन्होंने अर्धशतक लगाकर छाप छोड़ी है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर में अब तक सिर्फ 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 95.37 की स्ट्राइक रेट के साथ 206 रन बनाए हैं। यह उनके वनडे करियर का सिर्फ दूसरा अर्धशतक है। बता दें कि उन्होंने पिछले साल श्रीलंका के ही खिलाफ अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की अपनी पहली जीत
मौजूदा विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की है। इस पहले कंगारू टीम को भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए शुरुआती मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम अब अंक तालिका में 8वें स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ श्रीलंका की यह लगातार तीसरी हार है। वह इस समय अंक तालिका में आखिरी नौवें स्थान पर खिसक गई है।