
तीसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाबुशेन और ख्वाजा ने लगाए अर्धशतक, ऐसा रहा पहला दिन
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी में जारी तीसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन बारिश के खलल के कारण सिर्फ 47 ओवरों का खेल ही सम्भव हो पाया। इसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 147/2 का स्कोर बना लिया है।
पहले दिन के खेल की समाप्ति तक उस्मान ख्वाजा (54*) और स्टीव स्मिथ (0) क्रीज पर मौजूद हैं। डेविड वार्नर (10) और मार्नस लाबुशेन (79) आउट होने वाले बल्लेबाज रहे।
आइए पहले दिन के खेल पर नजर डालते हैं।
पहला सत्र
पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया वार्नर का विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की खराब शुरुआत रही और पिछले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले वार्नर महज 10 रन बनाकर आउट हो गए।
उन्हें तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया ने 12 के टीम स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई।
इसके बाद ख्वाजा और लाबुशेन ने मोर्चा संभाला और अच्छी साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र की समाप्ति तक वार्नर के विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए। पहले सत्र में 28 ओवर का खेल हुआ।
अर्धशतकीय पारी
लाबुशेन और ख्वाजा ने लगाए अर्धशतक
अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे लाबुशेन ने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया। उन्हें दूसरे छोर से ख्वाजा का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक लगाया। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
खराब रोशनी के कारण दूसरे सत्र के समापन की घोषणा जल्दी कर दी गई।
चायकाल की घोषणा तक ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर के बाद 138/1 का स्कोर बना लिया था।
तीसरा सत्र
तीसरे सत्र में लाबुशेन हुए आउट
बारिश और खराब रोशनी के बीच तीसरे सत्र में ज्यादा खेल देखने को नहीं मिला।
इस सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने लाबुशेन का विकेट गंवा दिया, जो 147 के टीम स्कोर पर नोर्खिया का शिकार बने। उन्होंने 13 चौकों की मदद से 79 रन बनाए।
लाबुशेन के विकेट के साथ ही बारिश के कारण फिर से खेल रोका गया और फिर स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई।
पहले दिन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम 47 ओवर ही गेंदबाजी कर सकी।
जानकारी
ख्वाजा ने पूरे किए 4,000 टेस्ट रन
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान ख्वाजा ने अपने 4,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। 56वां टेस्ट खेल रहे ख्वाजा इस फॉर्मेट में 4,000 रन बनाने वाले 27वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने हैं।
गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीका से नोर्खिया ने लिए दोनों विकेट
तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया ने अपनी गति से प्रभावित किया। उन्होंने 11 ओवर की गेंदबाजी में 26 रन देकर वार्नर और लाबुशेन के रूप में दोनों विकेट हासिल किए।
कगीसो रबाडा कोई सफलता प्राप्त नहीं कर सके। उन्होंने अपने 12 ओवर में 45 रन दिए।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को येन्सन ने अपने 11 ओवर में बिना विकेट लिए 26 रन दिए।
स्पिनर केशव महाराज और साइमन हार्मर कोई विकेट नहीं ले सके।