पहला टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 99 रन पर ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया को मिला आसान लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम 99 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। प्रोटियाज की ओर से तेम्बा बावुमा ने सबसे अधिक 29 रन बनाए। इस लचर बल्लेबाजी के बाद इस टेस्ट मैच में टीम की हार तय हो गई है। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए महज 34 रनों का लक्ष्य मिला है। आइये जानते हैं दक्षिण अफ्रीका की पारी के बारे में।
दूसरी पारी में कैसी रही दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी?
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में कप्तान डीन एल्गर (2) पैट कमिंस का शिकार बन गए। इसके बाद भी लगातार विकेटों का पतन होता रहा, जिससे टीम पारी के अंत तक नहीं उबर पाई। टीम के आठ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक छूने को तरस गए। सारेल इरवी (3), रॉसी वान डर दुसैन (0) खाया जोंडो (14), काइल वेरेने (0) और केशव महाराज (16) ने निराश किया।
कंगारू गेंदबाजों ने की बेहतरीन गेंदबाजी
इस मुकाबले में सभी कंगारू गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर तेज गेंदबाजों ने। युवा स्कॉट बोलैंड ने दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए आठ ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए। उनकी इकॉनमी (1.80) सबसे शानदार रही। कप्तान पैट कमिंस ने 12.4 ओवर में 42 रन देकर पांच अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने तीन ओवर मेडन भी फेंके। मिचेल स्टार्क के खाते में दो विकेट आए। स्पिनर नाथन लियोन एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
मिचेल स्टार्क ने हासिल की खास उपलब्धि
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी के दौरान एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं, वे ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस आंकड़ा को छूने वाले सातवें गेंदबाज बन गए हैं। प्रोटियाज बल्लेबाज रॉसी उनके टेस्ट करियर का 300वां शिकार बने हैं। स्टार्क खेल के सबसे बड़े फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 300 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के छठे तेज गेंदबाज बन गए हैं।
स्टार्क 300 टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के सातवें गेंदबाज बने
2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले स्टार्क ने एक दशक से ज्यादा लम्बे टेस्ट करियर में 74 टेस्ट की 142 पारी में 300वां विकेट हासिल किया। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले विश्व के 37वें और ऑस्ट्रलिया के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वॉर्न (708), ग्लेन मैक्ग्रा (563), नाथन लियोन (453*), डेनिस लिली (355), मिचेल जॉनसन (313) और ब्रेट ली (310) यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।
दो दिनों में अब तक गिर चुके हैं 30 विकेट
इस मुकाबले के पहले दोनों दिनों के खेल में ओवरऑल गेंदबाजों का ही बोलबाला देखने को मिला है। पहले दिन 15 विकेट गिरे थे, वहीं दूसरे दिन भी अभी तक 15 विकेट गिर चुके हैं। कंगारू कप्तान कमिंस ने दोनों पारियों में 11.00 की औसत से गेंदबाजी करते हुए सात विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। स्टार्क ने दोनों पारियों में कुल पांच विकेट लिए हैं। बोलैंड और लियोन चार-चार विकेट लेने में कामयाब रहे।