टी-20 विश्व कप 2024: ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के 35वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम से होगा। टी-20 में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। कंगारू टीम ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली है। स्कॉटलैंड का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद उसे लगातार 2 मैच में ओमान और नामीबिया के खिलाफ जीत मिली। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है ऑस्ट्रेलिया की टीम
कंगारू टीम अपने शानदार प्रदर्शन को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों अभी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर से धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में एडम जैम्पा एक और बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे। संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है स्कॉटलैंड की टीम
स्कॉटलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से और माइकल जोन्स किसी भी मैच को अपने दम पर पलट सकते हैं। दोनों पहले ओवर से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में इनसे काफी उम्मीदें होंगी। गेंदबाजी में ब्रैड व्हील और सफयान शरीफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। संभावित एकादश: जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस्टोफर सोल, सफयान शरीफ और ब्रैड व्हील।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
वार्नर ने पिछले 7 मुकाबले में 160.8 की स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए हैं। मार्श के बल्ले से पिछले 8 मैच में 143.67 की स्ट्राइक रेट से 227 रन निकले हैं। मुन्से ने पिछले 9 मैच में 145.16 की स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए हैं। क्रॉस के नाम पिछले 9 मुकाबलों में 190 रन है। जैम्पा ने पिछले 9 मैच में 18 विकेट झटके हैं। स्टोइनिस के नाम पिछले 5 मैच में 11 विकेट है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मैथ्यू क्रॉस। बल्लेबाज: डेविड वार्नर (उपकप्तान), मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड। ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस (कप्तान) और माइकल लीस्क। गेंदबाज: जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और एडम जैम्पा। ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच होने वाला यह मैच 16 जून को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।