ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 360 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 360 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पर्थ टेस्ट में जीत के लिए मिले 450 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम अपनी दूसरी पारी में महज 89 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लगातार 15वीं टेस्ट हार है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की बड़ी जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में डेविड वार्नर के शतक (164) की मदद से 487 रन बनाए। पाकिस्तान से डेब्यू करने वाले आमेर जमाल ने उम्दा गेंदबाजी (6/111) विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट के नुकसान पर 233 रन पर घोषित की। मेजबान टीम से उस्मान ख्वाजा (90) और मिचेल मार्श (63*) ने अर्धशतक लगाए। जीत के लिए मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान सस्ते में ही ढेर हो गई।
नाथन लियोन ने टेस्ट में पूरे किए 500 विकेट
टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले नाथन लियोन ने अपने 500 विकेट पूरे किए। लियोन से पहले सिर्फ शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) ये कारनामा कर चुके हैं। वह विश्व क्रिकेट के 8वें ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने खेल के सबसे बड़े प्रारूप में 500 विकेट अपने नाम किए हैं। बता दें कि मुथैया मुरलीधरन (800), जेम्स एंडरसन (690), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (604), और कर्टनी वॉल्श (519) यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य खिलाड़ी हैं।
स्टार्क ने घरेलू टेस्ट में पूरे किए 200 टेस्ट
मिचेल स्टार्क घरेलू मैदान पर 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाजों में सबसे अधिक विकेट ग्लेन मैक्ग्रा ने लिए है, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 289 विकेट चटकाए हैं। इसी तरह और डेनिस लिली ने 231 विकेट लिए हैं। इसी तरह कुल मिलाकर वह ऐसा करने वाले 5वों ऑस्ट्रेलियाई है। इस मामले में दिग्गज शेन वॉर्न (319) और नाथन लियोन (238) ही घरेलू जमीं पर 200 टेस्ट विकेट लेने वाले अन्य और गेंदबाज हैं।
वार्नर ने लगाया 26वां शतक
पहली पारी में वार्नर अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्हें दूसरे छोर से ख्वाजा (41) का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की। उम्दा लय में नजर आ रहे वार्नर ने 125 गेंदों पर अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 16 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 164 रन बनाकर आउट हुए।
वार्नर ने पूरे किए 11,000 प्रथम श्रेणी रन
वार्नर ने 2009 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। इस प्रारूप में अपना 141वां मैच खेलते हुए उन्होंने 45 से अधिक की औसत के साथ अपने 11,000 रन पूरे किए। इस बीच उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक अपने नाम किए। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 335 रन है। वह अपने प्रथम श्रेणी करियर में 1,300 से अधिक चौके और 85 से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं।
वार्नर ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
वार्नर पर्थ स्टेडियम पर टेस्ट शतक जड़ने वाले लाबुशेन और स्मिथ के बाद सिर्फ तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने हैं। यह सभी प्रारूपों को मिलाकर वार्नर का कुल 49वां शतक है। वह सक्रिय खिलाड़ियों में विराट कोहली (80) के बाद फिलहाल दूसरे सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक वाले खिलाड़ी हैं। यह सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के विरुद्ध उनका 10वां शतक है। इस टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वार्नर से ज्यादा शतक कुमार संगाकारा (12) और अरविंद डिसिल्वा (11) ने लगाए हैं।
स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ पूरे किए थे 1,000 टेस्ट रन
स्मिथ ने 31 और 45 के स्कोर किए। अपनी पहली पारी के दौरान स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले नौवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 13 टेस्ट की 21 पारियों में 55.52 की उम्दा औसत के साथ 1,055 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 8 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं। टेस्ट प्रारूप में इस टीम के विरुद्ध स्मिथ का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 165 रन रहा है।
स्मिथ ने 55 से अधिक की औसत से पूरे किए हैं 14,000 रन
अपना 165वां प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए स्मिथ ने 55 से अधिक की बेहतरीन औसत से 14,000 रन पूरे किए हैं। इस दौरान उन्होंने 48 शतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 239 रन रहा है। लेग स्पिनर के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले स्मिथ ने 2008 में न्यू साउथ वेल्स के लिए अपना प्रथम श्रेणी करियर में डेब्यू किया था। उनका टेस्ट डेब्यू 2010 में हुआ था।
जमाल ने हासिल की ये उपलब्धि
जमाल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर डेब्यू करते हुए दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (6/111) करने वाली पाकिस्तानी बने है। पहला टेस्ट खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया में सबसे बेहतर प्रदर्शन का रिकॉर्ड आरिफ बट्ट के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 1964 में मेलबर्न में खेले गए टेस्ट पर 89 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। जमाल के आंकड़े ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू कर रहे किसी भी विदेशी गेंदबाज का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है।