
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: दूसरे टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लम्बे समय से कोई टेस्ट नहीं जीता है और शान मसूद की कप्तानी में टीम अपने खेल के स्तर में सुधार करने का प्रयास करेगी। हालांकि, उनकी डगर बेहद मुश्किल रहने वाली है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
पाकिस्तान
हसन अली को मिल सकता है मौका
तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनके स्थान पर हसन अली को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में अपने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें सरफराज अहमद नहीं हैं। ऐसे में मोहम्मद रिजवान खेलते हुए नजर आएंगे।
संभावित एकादश: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, हसन अली और आमेर जमाल।
ऑस्ट्रेलिया
इस संयोजन के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 360 रन से जोरदार जीत दर्ज की थी। उस मैच में अनुभवी डेविड वार्नर ने अपनी पहली पारी में बड़ा शतक लगाया था। उनके अलावा मिचेल मार्श ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे।
संतुलित नजर आ रही मेजबान टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
हेड-टू-हेड
पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 70 बार आमना-सामना हुआ है। कंगारू टीम इनमें से 35 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।
दूसरी ओर पाकिस्तान ने सिर्फ 15 मैच ही जीते हैं। इस बीच 20 मैच ड्रॉ भी रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 38 मैच खेले गए हैं। यहां ऑस्ट्रेलिया ने 27 मैच जीते हैं। पाकिस्तान ने केवल 4 मैच जीते और 7 मैच ड्रॉ रहे।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
हेड ने अपने टेस्ट करियर में 44.81 की औसत से 2,958 रन बनाए हैं और वह 3,000 रन वाले 40वें ऑस्ट्रेलियाई बन सकते हैं।
वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 83.35 की औसत से 1,417 रन बनाए हैं। वह इस टीम के विरुद्ध 1,500 रन पूरे कर सकते हैं।
स्टार्क को 2,000 रन का आंकड़ा पूरा करने के लिए 8 रन की जरूरत है।
सऊद शकील (927) पाकिस्तान के लिए 1,000 टेस्ट रन के आंकड़े से 73 रन दूर हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान।
बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर (कप्तान), बाबर आजम और शान मसूद।
ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श (उपकप्तान) और ट्रेविस हेड।
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, शाहीन अफरीदी और नाथन लियोन।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 26 दिसंबर (मंगलवार) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 05:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
पोल