ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: डेविड वार्नर ने लगाया अपना 26वां टेस्ट शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले पर्थ टेस्ट में बड़ा शतक (164) लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का 26वां शतक रहा।
इस पारी के दौरान उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर के 11,000 रन भी पूरे किए।
टेस्ट प्रारूप में यह वार्नर का पाकिस्तानी टीम के विरुद्ध छठा शतक रहा।
आइए उनकी पारी और उनके द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही वार्नर की पारी
पारी की शुरुआत करने आए वार्नर अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्हें दूसरे छोर से उस्मान ख्वाजा (41) का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की।
उम्दा लय में नजर आ रहे वार्नर ने 125 गेंदों पर अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
वह 16 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 164 रन बनाकर आउट हुए।
उपलब्धि
वार्नर ने पूरे किए 11,000 प्रथम श्रेणी रन
वार्नर ने 2009 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। इस प्रारूप में अपना 141वां मैच खेलते हुए उन्होंने 45 से अधिक की औसत के साथ अपने 11,000 रन पूरे किए।
इस बीच उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक अपने नाम किए। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 335 रन है।
वह अपने प्रथम श्रेणी करियर में 1,300 से अधिक चौके और 85 से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं।
आंकड़े
वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया छठा टेस्ट शतक
वार्नर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ खेल के सबसे बड़े प्रारूप में छठा शतक लगाया।
वार्नर ने पाकिस्तान के विरुद्ध अब तक 11 टेस्ट की 17 पारियों में 1,417 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 6 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी लगाए हैं।
पाकिस्तान के बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 5-5 शतक लगाए हैं।
टेस्ट
पाकिस्तान के खिलाफ चौथे सर्वाधिक टेस्ट रन वाले ऑस्ट्रेलियाई बने वार्नर
अपनी इस शतकीय पारी के दौरान वार्नर अब पाकिस्तान के खिलाफ चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने मार्क टेलर को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने इस टीम के विरुद्ध 1,347 रन बनाए हुए थे।
बता दें कि पाकिस्तान के विरुद्ध सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलन बॉर्डर (1,666) हैं।
उनके बाद इस सूची में रिकी पोंटिंग (1,581) और ग्रेग चैपल (1,537) शामिल हैं।
रिकॉर्ड्स
वार्नर ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
वार्नर पर्थ स्टेडियम पर टेस्ट शतक जड़ने वाले मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बाद सिर्फ तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने हैं।
यह सभी प्रारूपों को मिलाकर वार्नर का कुल 49वां शतक है। वह सक्रिय खिलाड़ियों में विराट कोहली (80) के बाद फिलहाल दूसरे सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक वाले खिलाड़ी हैं।
यह सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के विरुद्ध उनका 10वां शतक है। इस टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वार्नर से ज्यादा शतक कुमार संगाकारा (12) और अरविंद डिसिल्वा (11) ने लगाए हैं।
टेस्ट करियर
रनों के मामले में 5वें सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बने वार्नर
अपनी शतकीय पारी के दौरान वार्नर ने अपने टेस्ट करियर में 8,500 रन का आंकड़ा भी पार किया।
उन्होंने रनों के मामले में मैथ्यू हेडन (8,625) और माइकल क्लार्क (8,643) को पीछे छोड़ा है। वह टेस्ट प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से फिलहाल 5वें सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने हैं।
उन्होंने 110 मैचों की 200 पारियों में लगभग 45 की औसत के साथ 8,651 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 36 अर्धशतक लगा लिए हैं।