पर्थ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी, ऐसा रहा मैच का पहला दिन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार से पर्थ के मैदान पर पहले टेस्ट के साथ सीरीज का शुभारंभ हुआ। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 346 रन बना लिए। खेल समाप्ति के समय मिचेल मार्श 15 रन बनाकर नाबाद रहे। एलेक्स केरी 14 रन बनाकर दूसरे छोर पर नाबाद रहे। आइए पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही दिन की रनों की बरसात
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में आक्रामक बल्लेबाजी से स्पष्ट संदेश दे दिया कि पूरी सीरीज में उसकी रणनीति कैसी रहने वाली है। पहले विकेट के लिए डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा (41) ने 126 रन जोड़ते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, इसके बाद छोटे-छोटे अंतराल में विकेट गिरते रहे, लेकिन वार्नर ने एक छोर को मजबूती से संभाले रखा। मार्नस लाबुशेन (16), स्टीव स्मिथ (31), ट्रेविस हेड (40) अच्छी शुरुआत के बावजूद लंबी पारी नहीं खेल पाए।
वार्नर ने जमाया टेस्ट करियर का 26वां शतक
अनुभवी सलामी बल्लेबाज वार्नर ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार शतकीय पारी खेली। 37 साल के वार्नर ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक जमाया। पाकिस्तान के खिलाफ यह उनका छठा टेस्ट शतक रहा। उन्होंने 77.73 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 211 गेंदों में 164 रन की दमदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के भी जमाए। विशेष रूप से वार्नर अपनी अंतिम टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।
वार्नर के टेस्ट क्रिकेट में 8,500 रन पूरे
बाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर ने इस पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वार्नर ने अपनी यादगार पारी के दौरान 13वां रन बनाते ही टेस्ट में अपने 8,500 रन पूरे कर लिए। वार्नर पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174), स्टीव वॉ (10,927), स्मिथ (9,320), माइकल क्लार्क (8,643) और मैथ्यू हेडन (8,625) के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 7वें ऑस्ट्रेलियाई बने। इस दौरान उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 11,000 रन भी पूरे किए।
स्मिथ के पाकिस्तान के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन पूरे
अनुभवी बल्लेबाज स्मिथ ने इस पारी के दौरान 19वां रन बनाने के साथ पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1,000 रन भी पूरे कर लिए। स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 13 टेस्ट की 20 पारियों में 53.26 की औसत से 1,012 रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक के अलावा 2 शानदार शतक भी जड़े हैं। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 9वें बल्लेबाज बने हैं।
कमजोर नजर आई पाकिस्तान की गेंदबाजी
पाकिस्तान के गेंदबाज पहले दिन कुछ कमजोर नजर आए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने गेंदबाज असर छोड़ने में नाकामयाब रहे। गेंदबाज रन गति पर अंकुश लगाने में भी पूरी तरह से नाकाम नजर आए और बल्लेबाजों को परेशान भी नहीं कर पाए। आमेर जमाल ने 12 ओवर गेंदबाजी करते हुए 63 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा प्रमुख गेंदबाज शाहीन अफरीदी, कुर्रम शहजाद और फहीम अशरफ 1-1 विकेट ही ले पाए।