Page Loader
पर्थ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की पारी के जवाब में पाकिस्तान की ठोस शुरुआत, ऐसा रहा दूसरा दिन 
डेब्यू कर रहे जमाल ने छोड़ी छाप (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)

पर्थ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की पारी के जवाब में पाकिस्तान की ठोस शुरुआत, ऐसा रहा दूसरा दिन 

Dec 15, 2023
03:26 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे पर्थ टेस्ट में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। स्टम्प्स की घोषणा तक क्रीज पर इमाम उल हक (38) और खुर्रम शहजाद मौजूद (7) रहे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 487 रन बनाए थे और पाकिस्तान फिलहाल 355 रन से पीछे है। आइए दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।

ऑस्ट्रेलिया

दूसरे दिन के दूसरे सत्र में आउट हुई ऑस्ट्रेलिया की पारी 

कल के स्कोर (346/5) से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन के दूसरे सत्र के दौरान ऑल आउट हो गई। इस बीच 90 रन की उम्दा पारी खेलने वाले मिचेल मार्श अपने टेस्ट करियर के चौथे शतक से चूक गए। उनके अलावा एलेक्स केरी (34) क्रीज पर टिक जाने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सके। ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम ने कुछ खास योगदान नहीं दिया। पाकिस्तान से आमेर जमाल ने 6 विकेट लेकर प्रभावित किया।

मार्श

मार्श ने पाकिस्तान के विरुद्ध बनाया अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 304 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया था, तब मार्श क्रीज पर आए थे। उन्होंने केरी (34) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 90 रन की उपयोगी साझेदारी की। अच्छी लय में नजर आ रहे मार्श 107 गेंदों पर 90 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान टीम के विरुद्ध मार्श का यह सिर्फ 5वां टेस्ट है, जिसमें उन्होंने 31.55 की औसत के साथ 290 रन बना लिए हैं।

जमाल

डेब्यू कर रहे जमाल ने छोड़ी छाप

अपना पहला टेस्ट खेल रहे जमाल ने 20.2 ओवर में 111 रन देते हुए 6 विकेट अपने नाम किए, जिसमें डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड भी शामिल थे। यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर डेब्यू कर रहे किसी पाकिस्तानी गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पहला टेस्ट खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया में सबसे बेहतर प्रदर्शन का रिकॉर्ड आरिफ बट्ट के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 1964 में मेलबर्न में खेले गए टेस्ट पर 89 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे।

जानकारी

इस क्लब में शामिल हुए जमाल 

जमाल अपने पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल लेने वाले 14वें पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए। इसके साथ-साथ यह किसी पाकिस्तानी गेंदबाज द्वारा टेस्ट डेब्यू पर छठा सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

पाकिस्तान

पाकिस्तान की ठोस शुरुआत

बड़े स्कोर के जवाब में पाकिस्तान को अब्दुल्ला शफीक (42) और इमाम ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। पाकिस्तान को 74 रन के स्कोर पर शफीक के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान शान मसूद दिन के खेल की समाप्ति से कुछ समय पहले 123 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 30 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से से नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क ने 1-1 विकेट लिए।

जानकारी

इमाम ने पूरे किए 1,500 टेस्ट रन 

पर्थ टेस्ट में इमाम ने 26वां रन बनाते ही एक खास मुकाम हासिल किया। उनके टेस्ट क्रिकेट में 1,500 रन पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाले 40वें पाकिस्तानी बने हैं। वह फिलहाल 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।