पर्थ टेस्ट: मिचेल मार्श ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मिचेल मार्श ने 90 रन की शानदार पारी खेली।
वह अपने टेस्ट करियर के चौथे शतक से महज 10 रन से चूक गए। यह पाकिस्तान के विरुद्ध इस प्रारूप में उनके बल्ले से निकलने वाली सर्वश्रेष्ठ पारी रही।
उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की ओर अग्रसर है।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही मार्श की पारी
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 304 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया था, तब मार्श क्रीज पर आए।
उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी (34) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 90 रन की उपयोगी साझेदारी की।
अच्छी लय में नजर आ रहे मार्श ने विशेषकर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के खिलाफ कुछ आकर्षक शॉट लगाए।
दूसरे दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत में मार्श 107 गेंदों पर 90 रन बनाकर आउट हुए।
टेस्ट करियर
मार्श के टेस्ट करियर पर एक नजर
मार्श ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 36 मैच खेले हैं, जिसकी 62 पारियों में उन्होंने लगभग 30 की औसत के साथ 1,600 रन बनाए हैं।
इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 181 रन है, जो उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था।
वह इस प्रारूप में 3 शतक के अलावा 5 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं।
उपयोगी गेंदबाजी करने वाले मार्श इस प्रारूप में 45 विकेट भी ले चुके हैं।
बनाम पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है मार्श का प्रदर्शन?
पाकिस्तान टीम के विरुद्ध मार्श का यह सिर्फ 5वां टेस्ट है, जिसकी नौवीं पारी में उन्होंने 31.55 की औसत के साथ 290 रन बना लिए हैं।
यह उनका इस टीम के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर बन गया है।
इस पारी से पहले मार्श का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 87 रन था, जो 2014 में आया था। अबुधाबी में खेले गए उस मुकाबले में कंगारू टीम को करारी शिकस्त मिली थी।
2023
इस साल टेस्ट में अच्छा रहा है मार्श का प्रदर्शन
2014 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले मार्श लम्बे समय तक खुद को टेस्ट टीम में स्थापित नहीं कर सके। उनके लिए यह साल अब तक अच्छा बीता है।
2023 में उन्होंने अब तक 4 टेस्ट की पारियों में 7 पारियों में 56.66 की औसत के साथ 340 रन बना लिए हैं।
यह पहला साल है, जब उनकी औसत 50 से अधिक है। इसके अलावा उन्होंने सिर्फ 2018 में 300 से ज्यादा रन बनाए थे।