ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड: ट्रेंट बोल्ट ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 27वें मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 7.70 की इकॉनमी से 77 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस (38), कंगारू कप्तान पैट कमिंस (37) और स्पिनर एडम जैम्पा (0) को पवेलियन भेजा।
टूर्नामेंट में प्रदर्शन
टूर्नामेंट में बोल्ट के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 6 मुकाबलों में 31.33 की औसत और 9 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 10 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिया था। नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 2, अफगानिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लिए थे। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्हें 10 ओवर में 60 रन देकर 1 सफलता मिली थी।
वनडे में बोल्ट का प्रदर्शन
34 साल के बोल्ट ने साल 2012 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। बाएं हाथ के गेंदबाज बोल्ट ने अब तक 110 मैचों में 23.90 की औसत से 206 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी रेट 4.95 की रही है। एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 7 विकेट रहा है। बोल्ट ने अपने वनडे करियर में 6 बार 5 विकेट हॉल लिया है।