
ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड: स्टीव स्मिथ के नंबर-3 पर 4,000 वनडे रन पूरे, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 55 रन बनाते ही खास उपलब्धि अपने नाम की।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 55 रन बनाते ही उनके वनडे में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 4,000 रन पूरे हो गए हैं।
वह वनडे में इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 4,000 रन बनाने वाले 12वें बल्लेबाज बन गए हैं।
आंकड़े
रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज हैं नंबर-3 पर सबसे ज्यादा रन
वनडे में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (12,662) हैं।
सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (11,316), तीसरे पर कुमार संगकारा (9,747), चौथे पर जैक कैलिस (7,774) और 5वें नंबर पर केन विलियमसन (5,880) हैं।
फेहरिस्त में छठे पर डीन जोन्स (5,100), 7वें पर बाबर आजम (5,025), 8वें पर ब्रायन लारा (4,447), 9वें पर जो रूट (4,182), 10वें पर मार्वन अटापट्टू (4,142) और 11वें पर राहुल द्रविड़ (4,000) हैं।
प्रदर्शन
कैसा रहा है स्मिथ का वनडे करियर?
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 150 मैच खेले हैं और इसकी 134 पारियों में करीब 44 की औसत और 87.47 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,180 से ज्यादए रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 164 रन रहा है।
उन्होंने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2010 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वनडे में स्मिथ ने अब तक 463 चौकों के अलावा 49 छक्के भी लगाए हैं।
जानकारी
माइकल क्लार्क को पछाड़ा
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप रनों के मामले में माइकल क्लार्क को पछाड़ दिया। क्लार्क ने विश्व कप में 888 रन बनाए। स्मिथ अब 950 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वह विश्व कप में 7वें सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं।